यूपी चुनाव : अखिलेश बोले- कोरोनाकाल में सरकार ने नहीं की जनता की मदद, पुलिस की गाड़ियां हुई कबाड़

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में जनता को संबोधित किया। इस दौरान पर मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि किसानों की खाद की बोरी चोरी हो गईं। डायल 100 का नाम बदकर सरकार ने इसे कबाड़ कर दिया। गाड़ियों के टायर तक 5 साल में नहीं बदले गए। 

आगरा: जनपद में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। चुनाव प्रचार थमने से पहले सभी राजनीतिक दल यहां अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बाह विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश जब जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव ने कहा कि लता मंगेशकर ने 30 हजार से अधिक गीत दिए हैं, जिन्हें हम आज भी सुनते हैं। उनके निधन की खबर को सुनकर बहुत ही दुख हुआ। उनके जैसा न कोई है न ही कोई होगा। 

कबाड़ हो गईं पुलिस की गाड़ियां
अखिलेश यादव ने मंच से यह भी कहा कि सपा सरकार बनने पर लता मंगेशकर के सम्मान में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। कोरोना संक्रमण काल में सरकार लोगों को इलाज ही नहीं दे सकीं। उस दौरान सपा सरकार ने जो एंबुलेंस दी थी वह घर-घर पहुंची और लोगों को अस्पताल लेकर गई। मौजूदा सरकार ने डायल 100 का नाम बदल दिया लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ाई गईं। 5 साल में न टायर बदले न गाड़ियां। पुलिस की सभी गाड़ियों को कबाड़ कर दिया गया। 
इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार बनने पर युवाओं के भविष्य को सुधारने के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में एक विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। सपा ने साइकिल हाईवे बनाया था जिस पर ट्रैक्टर भी चल सके। लेकिन मौजूदा सरकार ने उसके आगे कोई विकास ही नहीं किया। 

Latest Videos

खाद की बोरी हुई चोरी, नहीं मिली बिजली
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को बिजली नहीं मिली और किसानों की खाद की बोरी तक चोरी हो गई। कोई भी नया कारखाना नहीं बनाया गया। यूपी से एमपी को जोड़ने वाला पुल सपा सरकार में बनाया गया था जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया। बाह विधानसभा में किसान परेशान हैं। किसानों को सिंचाई के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में अखिलेश यादव के साथ नहीं दिख रही डिंपल, जानिए क्या हैं कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh