अमित शाह बोले- जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता वो यूपी चुनाव के बाद आपकी क्या सुनेगा

गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए सपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला। इसी के साथ अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए जयंत चौधरी को नसीहत देकर कहा कि जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता वो आपकी क्या सुनेगा। 

लखनऊ: गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर बुलंदशहर पहुंचे। यहां उन्होंने अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीराबाद में जनसभा को संबोधित किया। इसी के साथ बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सीएम बनने वाले हैं। आज यूपी में किसी की भी हिम्मत नहीं है कि वह बहन-बेटियों को छेड़ सके। समाजवादी पार्टी ने माफियाओं को सिर पर बैठा रखा था। योगी सरकार में यूपी के गुंडे-माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं। पांच साल में प्रदेश से माफिया पलायन कर चुके हैं। 

'जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता वो आपकी सुनेगा?'
इस दौरान अमित शाह ने अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि जयंत बाबू किसके मुगालते में हो? जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता है वह आपकी क्या सुनेगा? इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में सपा सरकार बनती है तो तीसरे दिन ही जयंत बाबू चले जाएंगे। इसी के साथ आजम खां जेल से बाहर निकलकर बैठ जाएंगे। बीते पांच सालों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में माफियाओं का पलायन हुआ है। माफिया अब सिर्फ तीन ही जगह हैं- जेल में, प्रदेश के बाहर हैं या अखिलेश यादव की सूची में हैं। माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम यदि किसी ने करके दिखाया है तो वह योगी सरकार ने किया है। 

Latest Videos

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप मोदी-योगी का हाथ मजबूत करें। लोगों से मुलाकात कर उनसे भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील करे। इसी के साथ उन्होंने जनता से कहा कि वोट करते समय बटन इतनी तेजी से दबाना की जेल में बैठे आजम खां को भी झटका लग जाए। 

बुलंदशहर की जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब सपा-बसपा की सरकार चलती थी तब किसानों का धान तथा गेहूं नहीं खरीदा जाता था। मोदी जी किसानों का दाना-दाना देखते हैं। सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाता है। किसानों के बैंक अकाउंट में सीधा 6000 प्रति साल आ जाता है। सपा सरकार में बिजली नहीं आती थी लेकिन भाजपा सरकार में 24 घंटा बिजली आ रही है। गांव में 20 से 22 घंटा तक बिजली आती है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी