यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल

यूपी चुनाव के बीच हरैया विधानसभा में भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद सामने आया। इस बीच एसओ और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। विवाद के बीच बसपा कार्यालय के बाहर खड़ी उम्मीदवार राजकिशोर सिंह की गाड़ी और दो अन्य लग्जरी गाड़ियों पर भी पथराव किया गया। 

बस्ती: यूपी चुनाव के बीच बस्ती जिले के हरैया विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर कस्बे में पठकापुर संपर्क मार्ग तिराहे पर स्थित बसपा कार्यालय पर देर रात बसपा और भाजपा समर्थकों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ही ओर से कई लोग घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही एसओ परशुरामपुर समेत फोर्स मौके पर पहुंची। हालांकि इस बीच एसओ और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। विवाद के बीच बसपा कार्यालय के बाहर खड़ी उम्मीदवार राजकिशोर सिंह की गाड़ी और दो अन्य लग्जरी गाड़ियों पर भी पथराव किया गया। पथराव में गाड़ी के शीशे टूट गए। बवाल की सूचना मिलते ही बसपा समर्थकों को मौके पर जमावड़ा लग गया। जिसके बाद उपद्रवी कस्बे की ओर भाग खड़े हुए। 

Latest Videos

इस  बीच उधर से गुजर रही भाजपा की प्रचार में लगी दो लग्जरी कारों पर बसपा समर्थकों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला हुआ। सूचना के बाद मौके पर फोर्स भी पहुंच गई। घटना के बाद सीओ शेषमणि उपाध्याय के अलावा हरैया, गौर, छावनी थाने की फोर्स भी पहुंच गई। कुछ देर बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव भी पहुंच गए। वहीं इस दौरान बसपा प्रत्याशी और अन्य समर्थकों से भी पूछताछ हुई। हालांकि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई। 

पांचवे चरण का मतदान है जारी

यूपी चुनाव के पांचवे चऱण का मतदान रविवार 27 फरवरी को जारी है। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं.मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय