यूपी चुनाव: जेपी नड्डा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित किया। यहां पर सपा मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल अखिलेश जी बड़ा टीका लगाकर मंदिर में घंटी बजा रहे है। वह कहते है कि जितनी घंटी बजानी है बजा लो अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election)का आगाज 10 फरवरी को हो चुका था। प्रदेश में आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इसके साथ ही नेता आने वाले चरणों के लिए पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतर कर प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज यानी 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। जहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नड्डा श्रावस्ती के जगजीत इंटर कॉलेज इकौना खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल अखिलेश जी बड़ा टीका लगाकर मंदिर में घंटी बजा रहे है। वह कहते है कि जितनी घंटी बजानी है बजा लो अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। जब समय था तब गोलियां चलवाई और श्रावस्ती की जनता ने कमल के निशान में वोट देकर मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर बन रहा है।

सपा-कांग्रेस ने परिवार का विकास किया
नड्डा कहते है कि हर राजनीतिक दल और नेता आने वाले समय को लेकर बड़े-बड़े वादे करते है। ऐसे में मतदाता के लिए मुश्किल हो जाती है कि किसे वोट करें। सपा, कांग्रेस के लोग भी आकर बड़े वादे कर रहे है। लेकिन किसी भी पार्टी को उस आधार पर वोट मत दो कि वो आगे चलकर क्या करेंगी। बल्कि उस आधार पर वोट दो की उसने पीछे क्या किया है। यही तय करेगा कि वो आगे क्या करने वाला है। भाजपा ही अकेली पार्टी है जो दम के साथ छाती ठोककर अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ आती है। सपा- कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि मैंने ये किया। वो ऐसा इसलिए नहीं कह सकते है क्योंकि वो आपके लिए नहीं बने वो अपने परिवार के लिए बने है। विकास होगा तो उनके परिवार का होगा। लेकिन भाजपा के द्वारा श्रावस्ती का विकास होगा। बीजेपी छाती ठोककर कहती है कि जो कहा था वो किया है जो कहेंगे वो करेंगे। 

Latest Videos

सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
जेपी नड्डा कहते है कि जनता के वोट का बहुत महत्व होता है। भाजपा विचारों की पार्टी है, कुर्सी पर बैठने नहीं आए। समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए बोले कि सपा के कार्यकाल में गोलियां चली थी। नड्डा सपा- कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहते है कि चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव, राहुल और प्रियंका गांधी जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे। अब उन्हें इसका मतलब समझ में आ गया था। इसका मतलब था कि हर 3 महीने में 10.50 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था तीन तलाक को समाप्त करो। यह 13वीं शताब्दी का धार्मिक कानून है, इसे हटाकर काले कानून को खत्म करो। मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा था। किसी भी नेता की रीढ़ की हड्डी में ताकत नहीं थी कि इसको हटा सके क्योंकि वो तुष्टिकरण की राजनीति से डरते थे। लेकिन मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजाद कर दिया।मुसलमानों को खुश करने वाले नहीं जानते कि अफगानिस्तान या पाकिस्तान या बांग्लादेश या ईरान या इराक या इंडोनेशिया में कोई तीन तलाक नहीं है। इन मुस्लिम देशों में तीन तलाक नहीं था लेकिन हमारे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में था। पीएम मोदी ने दी करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलायी।

विपक्षी दलों पर गरजे थे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने 18 फरवरी को हुई एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जब लोग आपसे वोट मांगने आए तो उनसे जरूर पूछना कि आपकी ही सरकार थी जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी। कांग्रेस से भी पूछना कि कोर्ट में लटकाना, अटकाना, भटकाना ये काम आप लोगों ने क्यों किया? जिन नेताओं को आचमन करना तक नहीं आता, जिन्हें चरणामृत लेना नहीं आता, वो भी आजकल चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं। आज लोग आपसे वोट मांगने आएंगे। लेकिन जब वो वोट मांगने आएं तो उनसे जरूर पूछना कि आप किस मुंह से वोट मांगने आए हैं। आप ही थे न, आपकी ही सरकार थी न जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी। जिन नेताओं को आचमन करना तक नहीं आता, जिन्हें चरणामृत लेना नहीं आता, वो भी आजकल चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

Inside Story: यूपी चुनाव के बीच स्वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा के इस कदम से चौंके भाजपाई, जानिए पूरा मामला

UP Chunav 2022: फर्रुखाबाद में विधायक पुत्र व पूर्व प्रधान सहित 30 पर FIR दर्ज, मारपीट का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts