यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- आप बदतमीज नहीं, आपके संस्कार गलत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजावादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव के पुलिस वाले बयान पर कहा कि आप बदतमीज नहीं, आपके संस्कार गलत है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 10:32 AM IST

फतेहपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुछ घंटे ही शेष रह गए है। लेकिन राजनीतिक दल अन्य चरणों के प्रचार में जोरो से लगे हुए है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजावादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तो आतंकवादियों की रिश्तेदार है। अखिलेश यादव के पुलिस वाले बयान पर कहा कि आप बदतमीज नहीं, आपके संस्कार गलत है। केशव आगे कहते है कि 2012 में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में जातिवाद फैलाकर लोगों को भ्रम में डालकर सरकार को बना लिया था। सपा सरकार बनने पर पहला काम मुकदमों को वापस लेने का काम किया था। 

बड़ी- बड़ी इमारतों पर चलेगा बुलडोजर
अहमदाबाद ब्लास्ट में हुए निर्णय को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए जनता से सवाल पूछा कि क्या आतंकवादियों के रिश्तेदारों, गुंडे की सरकार और अपराधियों को सत्ता सौंपना चाहोगे। जो आपकी गलियों में कब्जा कर लें, सरकारी गलियों में कब्जा कर लेते है। गरीबों के लिए मोदी ने दिल्ली से उनके लिए आवास दिए। जो बड़ी-2 इमारते बनाकर बैठे है उसमें बुलडोजर चलवाने का काम करेंगे।

Latest Videos

विपक्षी दलों को दी लूटने वालों की संज्ञा
सपा, बसपा कांग्रेस वाले सिर्फ लूटने वाले है। गरीबों का राशन खा जाते थे लेकिन मोदी योगी के रहते आपका राशन कोई खा नहीं सकता है। मोदी- योगी गरीबों, महिलाओं, किसानों का ख्याल रखते है। मोदी ने कहा है कि मैं न खाउंगा, न खाने दूंगा। जिसने खाया है उसको भी निकालकर गरीबों के चरणों में पहुंचाने का काम करूंगा। भाजपा गरीबो, किसानों, माताओं, बहनों, नौजवानों की सरकार है। कमल का फूल खुशहाली का प्रतीक  है। 

अखिलेश यादव के संस्कार को बताया गलत
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप सभी अपराधियों की कार्रवाई से बहुत खुश हो। लेकिन अखिलेश यादव से बड़े नाराज हो। जो पुलिस उनको बचाने का काम कर रही है। उनकी रक्षा कर रही है, उनकी दिनरात सुरक्षा कर रही है वो मंच से खड़े होकर कहते है कि बत्तमीज है पुलिस वाले। मैं जानता हूं अखिलेश यादव नहीं बत्तमीज है। आप और आपका संस्कार गलत है इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग किया। इन्हीं पुलिस वालों ने बड़े-2 अपराधियों को जहां भेजना था उनको वहां भेज दिया। 

बता दे कि कुछ दिन पहले कन्नौज में अपनी एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव पुलिसवालों पर बरस पड़े। मंच के पास खड़ी भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा और कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है। इस दौरान एक अफसर पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि तुमसे बदतमीज कोई नहीं हो सकता है।

सांतवा चरण आते-2 बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएंगी सपा
डिप्टी सीएम केशव ने मैनपुरी जिले पर हुए हमले को लेकर कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में एसपी सिंह बघेल पर हमाला करवा दिया। 10 तारीख तक तो चुनाव आयोग की तरफ से जो कार्रवाई होनी है वो तो होगी ही लेकिन 11 से फिर बुलडोजर तैयार है। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य पर भी हमला करवा दिया। अखिलेश यादव के कहने में मत आओ। तीसरे चरण के चुनाव में साइकिल मुड़कर सैफई चली है। सांतवा चरण आते-आते बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएंगी। सपा, बसपा कांग्रेस वाले सिर्फ लूटने वाले है।  

दूसरा कार्यकाल में पूरी पिक्चर देखने को मिलेगी
केशव प्रसाद मौर्य आगे कहते है कि 10 मार्च के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बज जाएगा। क्योंकि वोटों की गिनती में आपके आशीर्वाद से फिर कमल खिल जाएगा। पहले कार्यकाल का यह तो ट्रेलर था, अब दूसरे कार्यकाल मे पूरी पिक्चर दिखाने का काम करेंगे। गरीबों के लिए खाजना खोलेंगें क्योंकि उनके ही आशीर्वाद से प्रदेश और राज्य में भाजपा सरकार है। गुंडो, माफियाओं और दंगा करने वालों के लिए कोई खजाना नहीं खोलेंगें। फतेहपुर में 6 प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया