Special Story: आखिर क्यों पश्चिमी यूपी में पूरी ताकत झोंक रही है बीजेपी? समझिए मुस्लिम-जाट समीकरण का पूरा खेल

2022 विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लेकर सियासत गरमाई हुई है। यह पूरा इलाका किसान आंदोलन की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित माना जा रहा है। बीजेपी का पूरा फोकस इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर ही माना जा रहा है। यही कारण है कि पार्टी के ज्यादातर बड़े नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम और जाट वोट बैंक अपनी खास अहमियत रखता है। यही कारण है कि सभी दल इसी को साधने में जुटे हुए हैं। 

लखनऊ: पहले और दूसरे चरण में ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में चुनाव होना है। इसको लेकर सियासत लगातार गरमाई हुई है। इस पूरे इलाके को किसान आंदोलन की वजह से ज्यादा प्रभावित माना जा रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि किसान आंदोलन की वजह से इस बार बीजेपी के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी।

जब भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात आती है तो जाट और मुसलमानों का जिक्र अवश्य ही होता है। यहां दोनों की ही आबादी काफी अच्छी है। यहां तकरीबन 27 फीसदी मुसलमान हैं तो 17 फीसदी जाट हैं। यह दोनों मिलाकर 43 परसेंट का वोट बैंक होता है। जिस भी पार्टी को यह दोनों वोट मिल जाते हैं उसकी सीट निकलने से कोई भी नहीं रोक सकता। इस बार जाट मुस्लिम वोटबैंक पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की नजरे हैं। उनकी कोशिश है कि इस वोट को अपने पक्ष में लाया जाए। हालांकि इस वोट बैंक को बचाने के लिए बीजेपी भी जोर आजमाइश में लगी हुई है। पार्टी के दिग्गज नेता लगातार पश्चिमी यूपी पर ही अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।

Latest Videos

तीन बड़े नेताओं का फोकस पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बीजेपी के तीन बड़े नेताओं का फोकस है। इसमें मथुरा में अमित शाह, बिजनौर में योगी आदित्यनाथ और गाजियाबाद में राजनाथ सिंह। बीजेपी जानती है कि 2022 की चुनौती काफी बड़ी है। इस बार के हालात 2014, 2017 और 2019 से भिन्न हैं। ऐसे में बीजेपी नेता लगातार पश्चिमी यूपी के दौरे पर लगे हुए हैं। 

यूपी में मुस्लिम आबादी का गणित 
यूपी में तकरीबन 20 फीसदी आबादी मुसलमान है। 143 सीटे ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोट्स का प्रभाव माना जाता है। 107 सीटों पर मुस्लिम मतदाता ही सीधे तौर पर जीत और हार तय करते हैं। जबकि 70 सीटों पर मुस्लिम आबादी 20 से 30 प्रतिशत है। पश्चिमी यूपी में 9 सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम प्रत्याशी आसानी से जीत सकता है। सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली सीट की बात हो तो यह रामपुर है। यहां 50 फीसदी से ज्यादा मुसलमान है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh