बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने यूपी चुनाव के लिए नोटों की माला पहन बिना अनुमति की जनसभा, मुकदमा दर्ज

Published : Jan 31, 2022, 12:11 PM IST
बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने यूपी चुनाव के लिए नोटों की माला पहन बिना अनुमति की जनसभा, मुकदमा दर्ज

सार

कुंदरकी से बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हाजी रिजवान पर यह मुकदमा नोटों की माला पहनकर बिना अनुमति के कार्यक्रम करने को लेकर दर्ज हुआ है। इसी के साथ मुकदमे में तकरीबन 60 लोगों का जिक्र है। इसमें कई लोगों का नाम भी शामिल है। रात में भीड़ जुटाकर जनसभा करने का वीडियो वायरल होने पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। 

मुरादाबाद: कुंदरकी से सपा के विधायक और मौजूदा चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान (Haji Rijwan) और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रत्याशी हाजी रिजवान ने रात में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाकर सभा की। इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Haji Rijwan Video Viral) हुआ। जिसमें वह नोटों की माला पहने हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया। वहीं बिना अनुमति के सभा करने पर बसपा प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य राबुल पाशा समेत 1 दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और 60 अन्य लोगों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। 

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज सतेंद्र शर्मा फोर्स के साथ गश्त के लिए निकले थे। पाकबड़ा के करनपुर गांव निवासी बसपा जिला पंचायत सदस्य के आवास पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी। जब चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे तो कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की सभा चल रही थी। सभा को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई थी। 

इस दौरान जमकर आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ती हुई दिखाई दीं। पुलिस ने भी मौके की वीडियोग्राफी करवाई। जिसके बाद बसपा के कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान, जिला पंचायत सदस्य राबुल पाशा के साथ 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजन शर्मा का कहना है कि बिना अनुमति के सभा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

वर्दी पहने दारोगा अजीत भड़ाना ने भरी सभा में दिया इस्तीफा, कहा- यूपी चुनाव में बीजेपी वालों ने खून पी रखा है

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो इस बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू
कहां हो पूजा? सिरफिरे आशिक की चिट्ठियां पूरे बिजनौर शहर में बिखरीं, लेटर वायरल