बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने यूपी चुनाव के लिए नोटों की माला पहन बिना अनुमति की जनसभा, मुकदमा दर्ज

कुंदरकी से बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हाजी रिजवान पर यह मुकदमा नोटों की माला पहनकर बिना अनुमति के कार्यक्रम करने को लेकर दर्ज हुआ है। इसी के साथ मुकदमे में तकरीबन 60 लोगों का जिक्र है। इसमें कई लोगों का नाम भी शामिल है। रात में भीड़ जुटाकर जनसभा करने का वीडियो वायरल होने पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। 

मुरादाबाद: कुंदरकी से सपा के विधायक और मौजूदा चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान (Haji Rijwan) और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रत्याशी हाजी रिजवान ने रात में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाकर सभा की। इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Haji Rijwan Video Viral) हुआ। जिसमें वह नोटों की माला पहने हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया। वहीं बिना अनुमति के सभा करने पर बसपा प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य राबुल पाशा समेत 1 दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और 60 अन्य लोगों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। 

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज सतेंद्र शर्मा फोर्स के साथ गश्त के लिए निकले थे। पाकबड़ा के करनपुर गांव निवासी बसपा जिला पंचायत सदस्य के आवास पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी। जब चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे तो कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की सभा चल रही थी। सभा को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई थी। 

Latest Videos

इस दौरान जमकर आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ती हुई दिखाई दीं। पुलिस ने भी मौके की वीडियोग्राफी करवाई। जिसके बाद बसपा के कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान, जिला पंचायत सदस्य राबुल पाशा के साथ 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजन शर्मा का कहना है कि बिना अनुमति के सभा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

वर्दी पहने दारोगा अजीत भड़ाना ने भरी सभा में दिया इस्तीफा, कहा- यूपी चुनाव में बीजेपी वालों ने खून पी रखा है

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara