Inside Story: BJP छोड़ SP का दामन थामने वाले भगवती सागर की राह नहीं है आसान, अपना दल (एस) से मिल रही टक्कर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अपने साथ कई विधायकों को लेकर एसपी में शामिल हुए थें। जिसमें कानपुर से बीजेपी विधायक भगवती सागर का भी नाम भी शामिल था। एसपी ने भगवती सागर को घाटमपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। लेकिन भगवती सागर की राह आसान नहीं हैं। घाटमपुर सीट पर अपना दल से कड़ी टक्कर मिल रही हैं।

सुमित शर्मा

कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) में बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने एक पार्टी से दूसरी पार्टी में पनाह ली है। बीजेपी (BJP) सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अपने साथ कई विधायकों को लेकर एसपी (SP) में शामिल हुए थे। जिसमें कानपुर से बीजेपी विधायक भगवती सागर का भी नाम भी शामिल था। एसपी ने भगवती सागर को घाटमपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। लेकिन भगवती सागर की राह आसान नहीं हैं। घाटमपुर सीट पर अपना दल (Apna Dal) से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Latest Videos

कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बीजेपी और अपना दल (एस) के गठबंधन में घाटमपुर सीट अपना दल (एस) के खाते में गई है। कानपुर की 10 विधानसभा सीटों में एक सीट पर अपना दल (एस) चुनाव लड़ रही है। घाटमपुर सीट से अपना दल (एस) ने सरोज कुरील को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं एसपी ने भगवती सागर को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस (Congress) ने राजनारायण कुरील और बीएसपी (BSP) ने प्रशांत अहिरवार को उतारा है।

एसपी प्रत्याशी भगवती सागर की गिनती बड़े नेताओं में होती है। भगवती सागर कानपुर की बिल्हौर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। 1996 में बीएसपी से और 2017 में बीजेपी से विधायक रहे हैं। भगवती सागर झांसी के मऊरानीपुर के रहने वाले हैं, एक बार मऊरानीपुर से भी विधायक रह चुके हैं। एसपी ने भगवती सागर की सीट बदलते हुए घाटमपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

2017 में खिला था कमल
विधानसभा चुनाव 2017 में घाटमपुर सीट पर बीजेपी ने कमल खिलाया था। बीजेपी की कमलरानी वरूण ने बीएसपी की सरोज कुरील को 45,178 वोटों से हराया था। कमलरानी वरूण को 92,776 वोट मिले थे। वहीं बीएसपी की सरोज कुरील को 47,598 वोट मिले थे। इस जीत के बाद कमलरानी वरूण को प्रदेश सरकार में मंत्री बनी थीं। कोरोना काल में कमलरानी वरूण का निधन हो गया था। इसके बाद घाटमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें उपेंद्र पासवान ने शानदार जीत दर्ज की थी।

अनुप्रिया पटेल करेंगी जनसभा
विधानसभा चुनाव 2022 में घाटमपुर सीट अपना दल (एस) के खाते में गई है। बीएसपी छोड़कर सरोज कुरील ने अपना दल (एस) ज्वॉइंन किया है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरोज कुरील को घाटमपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। लेकिन घाटमपुर सीट अपना दल (एस) खाते में जाने से बीजेपी के भीतर असंतोष की स्थिति बन गई थी। फिलहाल अपना दल (एस) प्रत्याशी को बीजेपी नेता भी चुनाव लड़ रहे हैं। अनुप्रिया पटेल सरोज कुरील के पक्ष में जनसभा करने वाली हैं।

कांटे की टक्कर
अपना दल (एस) प्रत्याशी सरोज कुरील एसपी प्रत्याशी भगवती सागर के रास्ते पर रोड़े अटका रही हैं। घाटमपुर में एसपी और अपना दल (एस) के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रही हैं। वहीं समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ भगवती सागर को चुनाव लड़ा रही है। डोर टू डोर कैंपेन से लेकर वर्चुअल मीटिंग की जा रही हैं। एसपी कार्यकर्ता अपना वचनपत्र लेकर जन-जन तक पहुंच रही है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

कानपुर में 9 साल के बच्चे को अगवा कर आंख में कील ठोंकी, सिगरेट से जलाया, फिर दी ऐसी दर्दनाक मौत

हिजाब विवाद पर डिप्टी CM केशव प्रसाद बोले- इतिहास के पन्नों में सिमट रही कांग्रेस हरकतों से बाज नहीं आ रही

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News