यूपी चुनाव में टिकट न मिलने से पूर्व सपा विधायक ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल बनाया प्रत्याशी

Published : Feb 03, 2022, 12:57 PM IST
यूपी चुनाव में टिकट न मिलने से पूर्व सपा विधायक ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल बनाया प्रत्याशी

सार

यूपी चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। जिसके बाद कांग्रेस ने पूर्व घोषित उम्मीदवार को बदलकर इंदल कुमार को मलिहाबाद से प्रत्याशी घोषित किया।

लखनऊ: मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। टिकट न मिलने से नाराज होकर इंदल रावत यह कदम उठाया है। इसी के साथ उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि मलिहाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सोनू कनौजिया को टिकट दिया है। पहले इस सीट से पूर्व सांसद सुशीला सरोज को टिकट दिया गया था। लेकिन उनके चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद पार्टी ने सोनू कनौजिया को चुनावी मैदान में उतारा। जिससे नाराज होकर पूर्व विधायक इंदल रावत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

इंदल के आते ही कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी 
कांग्रेस ने मलिहाबाद विधानसभा सीट से राम करन पासी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। हालांकि इंदल रावत कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया। कांग्रेस ने मलिहाबाद विधानसभा से अब इंदल कुमार रावत को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। 

इंदल ने अपने पत्र में लिखा कि सपा में अब ईमानदारी की कोई कदर नहीं है। मलिहाबाद विधानसभा से 5 साल विधायक रहकर हर वर्ग के लोगों के स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए पार्टी को बढ़ाने का काम किया गया। लेकिन 2017 चुनाव में टिकट से वंचित रखा गया और 2022 में भी ईमानदारी की कोई कदर नहीं हुई। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी में दलित विरोधी ताकतों का बोलबाला है  जो पार्टी को कमजोर करने की भी साजिश है। 

बीजेपी के 'राज' तो सपा की इस महिला नेत्री का यूपी चुनाव में लखनऊ के टिकट वितरण में चला सिक्का!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार