यूपी चुनाव में टिकट न मिलने से पूर्व सपा विधायक ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल बनाया प्रत्याशी

यूपी चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। जिसके बाद कांग्रेस ने पूर्व घोषित उम्मीदवार को बदलकर इंदल कुमार को मलिहाबाद से प्रत्याशी घोषित किया।

लखनऊ: मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। टिकट न मिलने से नाराज होकर इंदल रावत यह कदम उठाया है। इसी के साथ उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि मलिहाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सोनू कनौजिया को टिकट दिया है। पहले इस सीट से पूर्व सांसद सुशीला सरोज को टिकट दिया गया था। लेकिन उनके चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद पार्टी ने सोनू कनौजिया को चुनावी मैदान में उतारा। जिससे नाराज होकर पूर्व विधायक इंदल रावत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

Latest Videos

इंदल के आते ही कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी 
कांग्रेस ने मलिहाबाद विधानसभा सीट से राम करन पासी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। हालांकि इंदल रावत कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया। कांग्रेस ने मलिहाबाद विधानसभा से अब इंदल कुमार रावत को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। 

इंदल ने अपने पत्र में लिखा कि सपा में अब ईमानदारी की कोई कदर नहीं है। मलिहाबाद विधानसभा से 5 साल विधायक रहकर हर वर्ग के लोगों के स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए पार्टी को बढ़ाने का काम किया गया। लेकिन 2017 चुनाव में टिकट से वंचित रखा गया और 2022 में भी ईमानदारी की कोई कदर नहीं हुई। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी में दलित विरोधी ताकतों का बोलबाला है  जो पार्टी को कमजोर करने की भी साजिश है। 

बीजेपी के 'राज' तो सपा की इस महिला नेत्री का यूपी चुनाव में लखनऊ के टिकट वितरण में चला सिक्का!

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts