सिराथू से मिली हार के बाद क्या होगा केशव प्रसाद का? उठाए जा रहे हैं कई सवाल

यूपी चुनाव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से मिली हार के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि अब उनका क्या होगा? केशव प्रसाद मौर्य को सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कई चर्चाएं गरम हैं। एक ओर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के एक बार फिर सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है तो वहीं सिराथू से पार्टी को जोरदार झटका भी लगा है। इस हार के बाद एक सवाल खड़ा हो रहा है कि चुनाव हारने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) का क्या होगा? क्या हार के बाद बीजेपी उन्हें फिर से उप मुख्यमंत्री बनाएगी या उनकी भूमिका में कोई बदलाव किया जाएगा?

हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य को अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर शिकस्त का सामना कराया। पल्लवी पटेल को 46.49 फीसदी वोट मिले तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य को 43.28 फीसदी वोट हासिल हुए। हालांकि नतीजों के ऐलान के साथ केशव प्रसाद ने ट्वीट कर विनम्रतापूर्वक इन नतीजों को स्वीकार किया। 

Latest Videos

दिग्गजों का प्रचार भी नहीं बचा पाया केशव का किला 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे दिग्गजों का प्रचार भी केशव को हार से नहीं बचा पाया। इस हार के बाद सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या केशव को अपनी कुर्सी वापस मिल पाएगी? कुछ जानकारों का मानना है कि केशव को मंत्र पद की शपथ दिलाई जा सकती हैं। लेकिन छह माह के भीतर दोनों में से किसी सदन में निर्वाचित होना आवश्यक होता है। लिहाजा केशव को विधानपरिषद के रास्ते कैबिनेट भेजा जा सकता है। 

केशव की हार के पीछे का यह है कारण 
सिराथू से केशव की हार के पीछे का सबसे अहम कारण है कि केशव प्रसाद वहां पूरा ध्यान ही नहीं दे पाए। केशव के कंधों पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी थी कि वह उसी में लगे रहें। यहां तक मतदान के दिन भी केशव अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रचार में लगे हुए थे।

 सिराथू से हारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानिए क्या हैं प्रमुख 5 कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi