अखिलेश यादव ने मंगलवार को करछना में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे बुलडोजर बाबा जो गर्मी निकालनी की बात कर रहे थे, प्रयागराज के लोग भाप निकालने का काम करेंगे। मैं क्या कहूं यहां के लोगों ने पहले से ही मन बना रखा है। कि कोई जीतने वाला नहीं। खुशहाली देने का काम सपा सरकार करेंगी।
प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होना है। चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार 21 फरवरी की शाम को छह बजे से समाप्त हो गया। लेकिन आगामी चरणों के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रयागराज के करछना में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर अखिलेश से हाथ मिलाने को लेकर भगदड़ मच गई। कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। यहां पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे बुलडोजर बाबा जो गर्मी निकालनी की बात कर रहे थे, प्रयागराज के लोग भाप निकालने का काम करेंगे। मैं क्या कहूं यहां के लोगों ने पहले से ही मन बना रखा है। कि कोई जीतने वाला नहीं। खुशहाली देने का काम सपा सरकार करेंगी।
भाजपा को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे
अखिलेश कहते है कि यहां के लोगों ने महसूस किया होगा कि जबसे बीजेपी आयी है। इसने बेरोजगारी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई। भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलते है। इनके भाषण सुनो तो जो इनके छोटे नेता है, वो छोटा झूठ बोल रहे है। जो बड़े नेता है, वो बड़ा झूठ बोल रहे है। जो सबसे बड़े नेता है, वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे है। बताओ भारतीय जनता पार्टी झूठ बोल रही है कि नहीं। यह झूठ बोलने वाले लोग है, वो आज जनता के बीच वोट मांगने आए हैं। जनता ने मन बना लिया है कि इनको माफ नहीं साफ करेंगे। जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि भाजपा को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे।
अंग्रेजी अखबार ने दिया नया नाम बाबा बुलडोजर
अखिलेश सीएम योगी पर निशाना साधते हुए आगे कहते है कि बाबा मुख्यमंत्री जो अपना विकास केवल नाम बदलकर दिखाते है, अंग्रेजी अखबार ने उनका नाम भी बदल दिया। जो दूसरों का नाम बदलते थे, इस बार प्रतिष्ठित अखबार ने बाबा मुख्यमंत्री का नाम बदल दिया और उनका नया नाम बाबा बुलडोजर रख दिया गया। 100 नंबर जो 112 हो गई। उसका भाजपा ने कबाड़ा कर दिया।
एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया
भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा, 'हमारे बाबा की भाषा आपने सुनी होगी। ये कुंभ की धरती है। यहां दुनिया भर के साधु-संत आते हैं और हमारे बाबा कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे। आपने सुना होगा कि अभी एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया। गरीब अगर पैसा ना दे पाए तो बैंक उसे परेशान करते हैं, जो अभी भागा वो कहां का है?
सपा सरकार में 100 नंबर गाड़ियो को करेंगे दोगुना
सपा सरकार 11 लाख पदों को भरकर युवाओं को नौकरी देगी। भर्ती निकालने की बात कर रहे थे। कोई भर्ती नहीं निकाली है, सपा सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में भर्ती निकालने का काम होगा। सपा सरकार बनने पर 100 नंबर की गाड़ियों को दोगुना करेंगे। बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है। सरकारी विभागों में 11 लाख पद रिक्त हैं। सपा सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरने का काम करेंगे।
69000 शिक्षक भर्ती में जो घोटाला हुआ है। उसमें न्याय देने का काम किया जाएगा। महिला शिक्षकों को उनके गृह जनपद में ही पोस्टिंग देंगे। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का काम करेंगे। पांचवे, छठे, सातवें में जब वोट बनेगा तो गठबंधन की एतिहासिक सरकार बनने जा रही है। जनता को समाजवादियों पर भरोसा है। मैं आज इस सभा में भरोसा दिलाकर जा रहा हूं कि समजावादी पार्टी ने जो मेनिफेस्टो आपके सामने रखा है। उसको लागू करने का काम किया है। जितना समर्थन मुझे यहां मिलता दिखाई दे रहा है मैं यह कह सकता हूं कि 22 में समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।