यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पाइसजेट की गोरखपुर-वाराणसी उड़ान का किया उद्घाटन, वर्चुअली माध्यम से थे जुड़े

Published : Mar 27, 2022, 10:06 AM IST
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पाइसजेट की गोरखपुर-वाराणसी उड़ान का किया उद्घाटन, वर्चुअली माध्यम से थे जुड़े

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के साथ गोरखपुर से वाराणसी हेतु आरंभ होने वाली नई उड़ान के वर्चुअल शुभारंभ किया। यह हवाई सेवा उड़ान योजना के अंतर्गत प्रारंभ की जा रही है। गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा आरम्भ हो जाने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या 8 और कुल फ्लाइट्स की संख्या 12 हो गई। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रविवार 27 मार्च यानी आज से नई उड़ान शुरू होगी। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ 27 मार्च रविवार को गोरखपुर से वाराणसी के लिए शुरु हो रही नई फ्लाइट का शुभारंभ कर चुके है। मुख्यमंत्री योगी वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और इसका शुभारंभ किया। यह हवाई सेवा 'उड़ान योजना'  के अन्तर्गत प्रारम्भ की जा रही है।

कुल विमानों की संख्या हो जाएगी 12
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ग्वालियर से भाग लिया। केन्द्रीय नागरिक विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित रहें। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा आरम्भ हो जाने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या 8 और कुल फ्लाइट्स की संख्या 12 हो गई। 

राज्य सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। बता दें कि विगत 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एविएशन के क्षेत्र में व्यापक विस्तार हुआ है। वर्ष 2017 में क्रियाशील 04 एयरपोर्ट की मुकाबले वर्तमान में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हो गए हैं। इनसे कुल 74 गंतव्य स्थानों के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं। बता दें गोरखपुर से वाराणसी की दूरी 219.3 किलोमीटर की है। एनएस 24 और 31 के रास्ते भी वाराणसी तक जा सकते हैं।

यह होगा फ्लाइट्स का शेड्यूल
स्पाइस जेट की विमान संख्या (एसजी-2747) 27 मार्च से रोजाना कानपुर से गोरखपुर दोपहर 12.35 पर आएगी और यहां से 12.55 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगी। वहीं विमान संख्या (एसजी-2949) 27 मार्च से रोजाना वाराणसी से गोरखपुर सुबह 9.35 बजे आएगी और 9.55 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी।

इन उड़ानों के साथ ही स्पाइस जेट ने कोलाकाता के लिए एक और सेवा शुरू की है। स्पाइस जेट की एसजी 362 रोजाना शाम सात बजे गोरखपुर आएगी और यहां से 7.30 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी। यात्रियों को राहत देते हुए अथॉरिटी ने बेंगलुरू की बंद चल रही फ्लाइट को उड़ान की मंजूरी दे दी है। यह सेवा भी 27 मार्च से शुरू हो जाएगी।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी थी जानकारी
राज्‍य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी थी कि सीएम योगी रविवार को गोरखपुर से वाराणसी के बीच नई उड़ान की शुरुआत से जुड़े कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से हिस्सा लेंगे जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह भी इसमें शामिल होंगे।

योगी सरकार 2.0 के 39 मंत्री हैं करोड़पति तो 20 पर गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज, ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जयमाला से पहले सांवला रंग बना वजह और बिना दुल्हन वापस लौटी बारात, दूल्हे ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

न गोली, न जाल… भालू बनकर बिजनौर के किसानों ने निकाला बंदरों को भगाने का समाधान
पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!