
लखनऊ: कांग्रेस ने यूपी में 6 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बिकरू कांड में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की मां को भी कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को कांग्रेस ने कानपुर की कल्याणपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुषा राना को उन्नाव के पुरवा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है।
कांग्रेस ने लखनऊ से भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इन नामों के ऐलान के बाद कई दावेदारों को झटका भी लगा है। लखनऊ पश्चिम से टिकट की मांग कर रहे अजय श्रीवास्तव को उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि पश्चिम से शहाना सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। वहीं लखनऊ पूर्वी से पंकज तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
3 महिला प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान
कांग्रेस की ओऱ से जारी की गयी लिस्ट में 3 महिला प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया गया है। पार्टी ने पुरवा 167 से उरुषा राणा, 171 लखनऊ पश्चिम से शहाना सिद्दीकी और 211 कल्यानपुर से गायत्री तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।
आपको बता दें कि यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी करने में लगे हुए हैं। यूपी में चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। 7 चरण में होने वाले मतदान का फैसला 10 मार्च को जनता के सामने आएगा।
कभी मुलायम की सुरक्षा में तैनात रहे थे SP सिंह बघेल, अब यूपी चुनाव में दे रहे अखिलेश को चुनौती
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।