18 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाकर यूपी ने बनाया नया रिकॉर्ड, वैक्सीनशन से बची प्रदेश की सिर्फ 19 प्रतिशत आबादी

उत्तर प्रदेश ने 18 करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर रिकार्ड बनाया है। यहां कोरोना से बचाव के लिए कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। यानी टीके की पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 29.48 करोड़ टीके लगाए जाने हैं। अभी तक 11.95 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और छह करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के तीसरी लहर (Covid third wave) से बचने के लिए प्रदेश सरकार (UP government) की ओर से लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) भी नए-नए अभियानों के सहारे वैक्सीनेशन ()Vaccination) प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश देते जा रहे हैं। लिहाजा एक बार फिर उत्तर प्रदेश ने 18 करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर नया रिकार्ड बनाया है। यहां कोरोना से बचाव के लिए कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जानी है। यानी टीके की पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 29.48 करोड़ टीके लगाए जाने हैं। अभी तक 11.95 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और छह करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है।

उत्तर प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि अभी तक 81 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली और 41 प्रतिशत लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है। टीकाकरण से छूटे 2.79 करोड़ यानी 19 प्रतिशत लोगों को चिन्हित कर वैक्सीन लगाने पर जोर दिया जा रहा है। गांव-गांव टीका लगाने के लिए टीमें भेजी जा रही हैं। 

Latest Videos

मंगलवार को प्रदेश भर में कुल 16318 टीकाकरण केंद्र बनाए गए और करीब 12 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। ऐसे क्षेत्र जहां पर सभी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वहां दूसरी डोज लगवाने के पात्र लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर टीका लगाया जा रहा है। आशा वर्कर की मदद से घर-घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। देश में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 12.51 करोड़ टीके और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में 9.81 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!