
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है और आए दिन कोई ना कोई घटना होती है। ललितपुर के बाद अब फतेहपुर में भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली है। दूसरी तरफ बाबा का बुलडोज़र भी रुकने का नाम नही ले रहा है। अवैध निर्माण करने वालों से लेकर रेप या किसी भी तरह का क्राइम करने वाले लोगों पर जमकर चलता हुआ दिख रहा है।
बुलडोज़र के खौफ को देखते हुए रेप के आरोपी ने खुद को थाने में किया सरेंडर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (UP Fatehpur) में बुलडोजर की कार्रवाई के डर से रेप के आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया। रेप का आरोपी एक तख्ती लेकर पुलिस के पास थाने पहुंचा था, उसमें लिख रखा था कि 'साहब मेरा घर मत गिराओ, मैं आत्मसमर्पण को तैयार हूं'. बता दें कि इस आरोपी के घर पुलिस तीन दिन पहले बुलडोजर लेकर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को चेतावनी दी थी कि वो तीन दिन के अंदर खुद को थाने में सरेंडर कर दें।
यूपी में बुल़डोजर का खौफ अपराधियों के सर चढ़कर बोल रहा है
दरअसल, उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सीएम योगी ने बुलडोज़र का ऐसा खौप पैदा कियै है कि अपराधियों के दिल में डर बैठ गया है, कि अगर वो अपराध करेंगे तो अभी उनके मकान,दुकान पर बुलडोजर चल जायेगा। अगर बात करें पिछले महीने की तो अंबेडकरनगर जिले में बुलडोजर के डर से गैंगरेप के आरोपियों ने खुद थाने पर आकर सरेंडर कर दिया था. गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अंबेडकरनगर मे भी रेप के आरोपी पर चला था बुलडोज़र
अंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्र जैतपुर में नाबालिग लड़की के साथ 6 युवकों ने 29 मार्च को गैंगरेप कर दिया था. आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने 6 नामजद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद जैतपुर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, बाकी बचे हुए 5 आरोपी फरार थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।