प्रयागराज में गैंगरेप के बाद हुई थी 5 लोगों की हत्या, गलत साबित हुई पुलिस की थ्योरी

प्रयागराज के गंगा पार इलाके में 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।  जिसमें गैंगरेप की भी पुष्टि की गई है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज, जहां से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर  5 महिलाओं की हत्या और गैंगरेप की पुष्टि की गई है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद परिवार के बचे एकमात्र पुरुष सदस्य सुनील यादव ने पहले ही अपनी पत्नी और बहन के साथ गैंगरेप की आशंका जताई थी।

ये था पूरा मामला
संगम नगरी प्रयागराज के गंगा पार इलाके में 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि हत्याकांड में मृत महिलाओं के वैजाइनल की एफएसएल लैब रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है। जबकि पुलिस पहले इस बात को मानने को तैयार नही थी।

Latest Videos

एसएसपी प्रयागराज का स्टेटमेंट आया सामने 
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने एक बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक 'पकड़े गए बदमाशों ने भी गैंगरेप करने की बात कबूल की थी। इसके बाद अब एफएसएल लैब फाफामऊ से आई रिपोर्ट में भी महिलाओं के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है। एसएसपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट में मानव स्पर्म पाए गए हैं। एसएसपी के मुताबिक मामले में गैंगरेप की धारा 376डी की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ आईपीसी की धारा 396, 120 बी और 201 लगाई गई है। आगजनी से संबंधित 436 की धारा बढ़ाई गई है।' एसएसपी अजय कुमार ने आगे बताया कि 'इस मामले में ठोस वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे हैं। ताकि जांच की जा सके और अभियुक्तों को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।'

श्रावस्ती में खाना देने के बहाने विधवा से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर फोड़ दी गई आंख
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा