शाहजहांपुर की घटना के बाद फिर दहला यूपी, मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग महिला से युवक ने की दरिंदगी

Published : May 05, 2022, 04:04 PM IST
शाहजहांपुर की घटना के बाद फिर दहला यूपी, मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग महिला से युवक ने की दरिंदगी

सार

शाहजहांपुर जिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ कथित रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला को घर से उठाकर खेत में ले गया जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में रेप की घटना कम  होने का नाम नही ले रही है। आये दिन किसा ना किसी जिले से ऐसी घटना देखने को मिलती है। ललितपुर के बाद अब शाहजहांपुर में एक व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ कथित रेप का मामला सामने आया है। आरोपी उसे घर से उठा ले गया और फिर कथित तौर पर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला को उसके घर से उठाकर खेत में ले गया जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

70 साल की बुजुर्ग महिला से रेप
इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी ने बताया कि 'थाना मिर्जापुर अंतर्गत एक गांव में रहने वाली ये 70 वर्षीय वृद्धा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। आरोपी इसी गांव का रहने वाला है। मंगलवार की रात वो महिला को उसके घर से उठाकर खेत में ले गया और उसके साथ रेप किया। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग रातभर वृद्धा को ढूंढ़ते रहे. काफी तलाश के बाद वृद्धा को बुधवार सुबह एक खेत में खून से लथपथ और अचेत अवस्था में पाया गया।'

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हालांकि जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि परिजन जब वृद्धा को खेत से उठाकर गांव में ले जा रहे थे, तभी आरोपी रजनीश भी दिख गया। जिसके कपड़े खून से सने थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने शक के आधार पर रजनीश को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गई, रजनीश ने अपना गुनाह कबूल लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रजनीश को जेल भेज दिया है, जबकि पीड़ित वृद्धा को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

 

जानिए क्यों एक साथ तीन महिलाओं समेत पांच लोगों ने की आत्महत्या, ये बड़ी वजह आ रही है सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी