सार
गौतमबुद्ध नगर में पारिवारिक झगड़े और मानसिक तनाव के चलते अलग-अलग जगहों पर तीन महिलाओं समते 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है।
गौतमबु्द्ध नगर: यूपी के गौतमबु्द्ध नगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर अलग-अलग जगहों पर तीन महिलाओं समते पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 'थाना सूरजपुर क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव की अनीता सरकार ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर तेजाब पी लिया है। आगे उन्होने बताया कि गंभीर हालत में अनीता को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है'।
पारिवारिक झगड़े के कारण खाया ज़हर
पुलिस ने आत्महत्या का कारण पारिवारिक झगड़ा बताया है। पुलिस का कहना है कि 'कासना क्षेत्र के सिरसा गांव के अरुण ने घर में हुए झगड़े के चलते ज़हरीला पदार्थ खा लिया है। जिसके बाद आनन-फानन मे उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है। इसी कड़ी में सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव से भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली है। जहां पर रोमा की दिमागी हालात ठीक ना होने की वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली'।
नाबालिग लड़की ने भी खाया ज़हर
ये सिलसिला अभी थमा नही है। अब इसी कड़ी में एक नाबालिग लड़की ने भी ज़हर खाकर अपनी जान गंवा दी है। जिसके बाद पूरे शहर में हडकंप मच गया है। इन सभी मामलो ंकी जांच पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है।