यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने चुनाव व होली के दौरान हुई घटनाओं पर जताई नाराजगी, बोले- सबक लें अधिकारी

यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने चुनाव व होली के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं पर बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि इन सबसे से सबक लें। ताकि आने वाले त्योहारों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा सके और जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न तो हो गए लेकिन इस दौरान बहुत सारी घटनाएं सामने आई थी। उसके बाद राज्य में होली के त्योहार को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया गया लेकिन इस समय भी कई घटनाएं हुई। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने बेहद नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को इनसे सबक लेते हुए आगे पूरी मुस्तैदी बरते जाने का निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी व अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश कु्मार ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।

आरोपियों की सूचीबद्ध करने का मिला आदेश
उत्तर प्रदेश के दोनों अधिकारियों ने राज्य में घटित गंभीर घटनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में नवरात्र, राम नवमी, रमजान व अन्य प्रमुख अवसरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने के आदेश दिए है। डीजीपी मुकुल गोयल ने ऐसे लोगों को सूची बनाने का निर्देश दिया है जिन्होंने बीते दिनों में पांबद किया गया था और साथ ही उन्होंने गड़बड़ी कर अशांति फैलाने की कोशिश की थी।  

Latest Videos

थानेदारों की जवाबदेही के दिए निर्देश
अधिकारियों ने ऐसे आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही जहां विभिन्न घटनाओं में शामिल लोगों ने पूर्व से पांबद नहीं किये गए थे। ऐसे मामलों में संबंधित थानेदारों की जवाबदेही तय करने का निर्देश भी दिया। प्रदेश में पिछली होली की तुलना में इस बार कुछ अधिक घटनाओं को लेकर जोन व रेंज के अधिकारियों को गहन समीक्षा का निर्देश दिया गया है। 

उन्होंने आगे कहा कि वे अपने निर्देशन में गंभीर घटनाओं का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराए। ताकि आने वाले समय में मुख्य धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति-व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को संभ्रांत नागरिकों, धर्म गुरुओं व शांति समिति के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी करने के निर्देश दिये गये। ताकि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किये जा सकें।

यूपी बोर्ड परीक्षा भी हो कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि माफिया के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगमी यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर सभी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने का भी आदेश दिया है। वो आगे कहते है कि यूपी विधानपरिषद चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए। इन सबके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर सतर्क दृष्टि भी रखी जाए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ऑनर किलिंग: यूपी के बाराबंकी में 16 साल की छात्रा को घरवालों ने इस बात पर बेदम पीटा, फिर जिंदा जलाया

ईंट से हमले के बाद भी नहीं भरा मन तो गोली मारकर की गई पशु व्यापारी की हत्या, जानिए क्यों शुरू हुआ था विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस