उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी की वजह से पुलिस विभाग की आपातकालीन सेवा यूपी डायल 112 की सेवाएं 48 घंटे तक प्रभावित रहेंगी
लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी की वजह से पुलिस विभाग की आपातकालीन सेवा यूपी डायल 112 की सेवाएं 48 घंटे तक प्रभावित रहेंगी। यूपी डायल 112 मुख्यालय में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद 30 सैम्पल की जांच की गई, जिसके बाद पांच नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके चलते यूपी 112 के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज कॉल सेंटर में आपात कॉल में कॉल अटेंड करने का फैसला लिया गया है।
एडीजी असीम अरुण ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी लोग तकनीकी टीम के हैं जो सर्वर एरिया में काम करते हैं। सभी संक्रमितों के उपचार कराने की व्यवस्था की जा रही है।सीएमओ लखनऊ की सलाह के अनुसार 48 घंटे के लिए बिल्डिंग को बंद करके सैनिटाइज किया जाएगा। इन 5 व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और उनकी टेस्टिंग कराई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इमरजेंसी में यूपी 112 नंबर नहीं मिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या 1073 नम्बर डायल कर लोग पुलिस की मदद ले सकते हैं। हालांकि 112 तकनीकी टीम के सर्वर एरिया बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
48 घंटे के लिए बिल्डिंग से बाहर रहेंगे सभी कर्मचारी
एडीजी असीम अरुण ने कहा दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में मौजूद कर्मी घर जाएंगे। शाम की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे। 48 घंटे के लिए भवन से सभी व्यक्तियों को बाहर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉल न मिलने पर हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराएं।
सोशल मीडिया के इन प्लेटफ़ार्म से मिलेगी मदद
यूपी डायल 112 की सेवाएं 48 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में इमरजेंसी में इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी मदद ली जा सकती है। इसमें Twitter: @112UttarPradesh / Call 112 , Facebook page: @112UttarPradesh / Call 112, Instagram: @112UttarPradesh / Call 112 और व्हाट्सएप नंबर 7570000100 और 7233000100 पर भी मदद ली जा सकेगी ।