
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में साल 2022 यानि कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी पार्टियों ने अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी यूपी में अपनी दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
403 विधानसभा सीटों पर निकलेंगे तिरंगा यात्रा
दरअसल, मंगलवार को आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है, हम अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी पूरी यूपी में तिरंगा यात्रा निकालेगी।
बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य हमारा असली राष्ट्रवाद
संजय सिंह ने कहा कि हम दिल्ली की तरह यूपी के लोगों को सुविधाएं देना चाहते हैं। हमारा हमारा राष्ट्रवाद गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। दिल्ली की तरह सरकारी स्कूलों की इमेज यहां भी बने। यहां के लोगों को मोहल्ला क्लीनिक की तरह अच्छा स्वास्थ्य दे सकें। हम समस्त यूपी में गांव-गांव में क्लीनिक बनाएंगे। बीजेपी ने गांव-गांव कोरोना महामारी के चलते श्मशान बना दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।