UP Election 2022: अखिलेश ने किया केंद्र सरकार पर हमला, बोले- नहीं मिली थी एयरपोर्ट बनाने की अनुमति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है। बीजेपी अब विकास की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार रही तब भी समाजवादी लोग विकास को नहीं रोके. केन्द्र की योजनाओं को भी लागू किया गया। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब न केवल जेवर में बल्कि फिरोजाबाद और आगरा में भी एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव था, इसके लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गयी थी। लेकिन अनुमति नहीं मिली।

आजमगढ़: सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के भतीजी की शादी के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे सपा मुखिया व सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में जनता प्रदेश से बीजेपी (BJP) का सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रीय दलों को लेने का काम सपा कर रही है। सभी पार्टीयों के अच्छे छवि के लोगों को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अपनाने का काम करेगी। उन्होंने मायावती (Mayawati) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा दलितों, पिछड़ों का सम्मान करती है।

चाचा का मिलेगा सम्मान- अखिलेश

Latest Videos

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा दलितों, पिछड़ों का सम्मान करती है। आज संविधान दिवस है। बाबा साहेब भीम राम अंबेडकर ने जो संविधान दिया है जिसके तहत हमें और आपसभी को अधिकार है, उसी अधिकार को छीनने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र उसी दिन समाप्त हो जायेगा, जिस दिन संविधान खत्म हो जायेगा, गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की कोशिश है कि सभी क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चलें। छोट-छोटे दलों से गठबंधन हो रहा है, और सभी रंगों का गुलदस्ता बनायेगें। अभी आरएलडी, अपना दल को साथ लिया है। शिवपाल की पार्टी प्रसपा के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि उनका भी सम्मान होगा।

सपा सरकार ने विकास  को नहीं रोका- अखिलेश

महराजगंज ब्लॉक के तोनारी गांव में पार्टी जिलाध्यक्ष के भतीजी की शादी के अवसर पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है। बीजेपी अब विकास की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार रही तब भी समाजवादी लोग विकास को नहीं रोके. केन्द्र की योजनाओं को भी लागू किया गया। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब न केवल जेवर में बल्कि फिरोजाबाद और आगरा में भी एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव था, इसके लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गयी थी। लेकिन अनुमति नहीं मिली।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM