UP Chunav 2022: अमित शाह का दावा- यूपी में BJP बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, नहीं पड़ेगी समर्थन की जरूरत

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने वैज्ञानिक चुनाव अभियान चलाया और इसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक ने सभी ने योगदान दिया। अमित शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और उसे किसी अन्य दल के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 8:45 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को दावा किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में फिर से अपनी सरकार बनाएगी। पार्टी नेताओं ने यह भी दावा किया कि बीजेपी को चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ मिला है। 

यूपी में सात चरणों के चुनाव के आखिरी दौर का प्रचार समाप्त होने के बाद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने वैज्ञानिक चुनाव अभियान चलाया और इसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक ने सभी ने योगदान दिया। अमित शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और उसे किसी अन्य दल के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Latest Videos

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार लोकतंत्र नीचे तक पनपता दिखाई दे रहा है। जातिवाद, परिवारवार, तुष्टिकरण, इन तीनों नासूरों से मुक्त करके आज हम उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को पहली बार पनपते हुए देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी स्वयं उत्तर प्रदेश से सांसद हैं. जब काशी में मोदी जी का रोड शो हुआ, तब जनता अपने लिए काम करने वाले अपने प्रिय नेता का किस प्रकार स्वागत करती है, इसका लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक उदाहरण हमनें उत्तर प्रदेश के प्रचार में देखा है। 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री जी ने गरीब, पीड़ित, वंचित, शोषित का सशक्तिकरण किया है, उसका सकारात्मक असर हमें चुनाव में देखने को मिला है। केंद्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति सकारात्मक रवैया जनता का देखने को मिला। 

वहीं, शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 मार्च को फिर से प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनेगी। प्रचंड बहुत के साथ बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी। इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमें सभी 75 जिलों में जाने का मौका मिला। इन 75 जिलों की सभी 403 विधानसभा सीटों पर जो उत्साह दिख आ रहा है, उससे नजर आ रहा है कि बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है। 

Special Story: बुलडोजर, परिवारवाद और चर्बी-गर्मी से लेकर आतंकवाद तक...यूपी चुनाव में छाय रहे ये प्रमुख मुद्दे

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024