योगी की तारीफ, विपक्ष पर हमले..यूपी दौरे के पहले दिन विकास का विजन दे गए अमित शाह..जानिए उनकी खास बातें...

अमित शाह ने कहा, मोदी को फिर से एक बार 2024 में पीएम बनाना है तो 2022 में योगी को एक बार फिर यूपी का सीएम बनाना है। तभी देश का विकास आगे बढ़ेगा। हमने उत्तर प्रदेश में सारे वादे पूरे किए हैं, लेकिन अभी पांच साल का मौका और चाहिए ताकि प्रदेश को नंबर वन बनाया जा सके।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2021 1:33 PM IST

लखनऊ : जैसा अनुमान था, वैसा हुआ भी। अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर-प्रदेश पहुंचे तो चुन-चुनकर विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। उन्होंने बीजेपी का विजन रखा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की, साथ ही उन अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया जिनमें यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी के फेस बदले जाने की बातें हो रही थी। दरअसल उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के एक बयान के बाद से अटकलों का बाजार गर्म था कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में बीजेपी का चेहरा कौन होगा? क्या चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री होंगे? लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने इन सभी पर विराम लगा दिया है। लखनऊ में अपनी रैली में शाह ने साफ-साफ कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी (narendra modi) को पीएम बनाना है तो योगी आदित्यनाथ (yogi aadityanath) को सीएम बनाइए। शाह के इस ऐलान के बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पार्टी का रुख साफ हो गया है।

'..तो योगी को सीएम बनाना होगा'
अमित शाह ने कहा कि मोदी भी यूपी से ही जीतकर पीएम बने हैं। यूपी को जो चाहिए उनसे मांग सकता है। अगला लोकसभा चुनाव की नींव डालने का काम 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव करने वाला है। मोदी को फिर से एक बार 2024 में पीएम बनाना है तो 2022 में योगी को एक बार फिर यूपी का सीएम बनाना है। तभी देश का विकास आगे बढ़ेगा। अमित शाह ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में लोक संकल्प के सारे वादे पूरे किए हैं, लेकिन अभी पांच साल का मौका और चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश को सभी जगह पर देश में नंबर वन पर लाया जाए।

Latest Videos

क्या कहा था केशव प्रसाद मौर्या ने?
कुछ दिन पहले उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि उनके पास इस बात का जवाब नहीं है कि आगामी चुनाव में यूपी में मुख्‍यमंत्री का चेहरा कौन होगा? बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। सपा, बसपा और कांग्रेस (congress) की तरह कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है। संसदीय बोर्ड तय करेगा कि मुख्‍यमंत्री कौन होगा और किसके नेतृत्‍व में चुनाव लड़ा जाएगा? हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि अभी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हैं और उनके नेतृत्‍व में सरकार चल रही है। कहीं किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं है।

लखनऊ में शाह की सभा
लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में शाह ने अवध क्षेत्र के शक्ति प्रभारियों और संयोजकों को बूथ जीत का मंत्र भी दिया। साथ ही प्रदेश में भाजपा के चार करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की।अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को करीीब आधे घंटे तक संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर भी करारे हमले किए और कई सवाल भी पूछे। उन्होंने बताया कि कैसे भाजपा ने पांच साल में प्रदेश की स्थिति को सुधारने का काम किया। 

शाह की खास बातें

विपक्ष पर शाह के हमले

इसे भी पढ़ें-UP: Amit Shah बोले- 5 साल घर बैठने वाले नए कुर्ते सिलाकर आ गए, अखिलेश से पूछे ये 5 सवाल...

इसे भी पढ़ें-यूपी इलेक्शन में चमत्कार की उम्मीद लेकर प्रियंका गांधी पहुंचीं पीतांबरा पीठ, 15 मिनट तक 'ध्यान' लगाकर बैठीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict