UP Election 2022: बीजेपी ने अपने 7 विधायकों पर जताया भरोसा, दलबदलू नेता की जगह उतारा नया प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने खीरी जिले सदर सीट से योगेश वर्मा,निघासन से शशांक वर्मा,कस्ता से सौरभ सिंह ,श्रीनगर से मंजू त्यागी,मोहम्मदी लोकेंद्र प्रताप सिंह,पलिया से रोमी साहनी और गोला सीट से अरविंद गिरी को मैदान में उतारा है। विनोद के अलावा सातों प्रत्याशी 2017 में बीजेपी के सिंबल पर विधायक चुने गए थे।

लखीमपुर खीरी: टिकट कटने और बचने की महीने भर से चली आ रही जद्दोजहद पर आज विराम लग गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खीरी जिले की सभी आठ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। 2017 में जिले की आठों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार (BJP  Candidates) जीते थे। पार्टी आला कमान ने अपने 7 विधायकों पर भरोसा जताते हुए उनके टिकट बरकरार रखे। हाल ही में पाला बदल कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले धौरहरा के विधायक बाला प्रसाद अवस्थी की जगह पार्टी ने बीजेपी के पुराना चेहरा रहे विनोद शंकर अवस्थी उर्फ विनोद धौरहरा को मैदान में उतारा है। विनोद 2012 के चुनाव में धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी थे। 

इन को मिला टिकट 
भारतीय जनता पार्टी ने खीरी जिले सदर सीट से योगेश वर्मा,निघासन से शशांक वर्मा,कस्ता से सौरभ सिंह ,श्रीनगर से मंजू त्यागी,मोहम्मदी लोकेंद्र प्रताप सिंह,पलिया से रोमी साहनी और गोला सीट से अरविंद गिरी को मैदान में उतारा है। विनोद के अलावा सातों प्रत्याशी 2017 में बीजेपी के सिंबल पर विधायक चुने गए थे।

Latest Videos

चुनावों की घोषणा होते ही खीरी जिले में टिकट को लेकर उहापोह की स्थिति थी। करीब करीब हर सीट पर कई कई लोग बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। इस बीच टिकट कटने और नए चेहरों को मैदान में उतारने की चर्चाएं सियासी गलियारों की सुर्खियां बनी रहीं। शुक्रवार को सूची घोषित होते ही इन चर्चाओं को विराम मिला। टिकट फाइनल होते ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने आतिशबाजी फोड़कर खुशियां मनाईं।

भाजपा ने बाला का टिकट काटकर उनकी जगह विनोद धौरहरा को टिकट दिया है। विनोद के नाम की घोषणा होते ही धौरहरा में जश्न का माहौल बन गया। विनोद धौरहरा इससे पहले 3 बार अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। मगर वे विधानसभा पहुंचने में नाकाम रहे। जबकि समय समय पर पार्टियां बदलने वाले बाला प्रसाद अवस्थी धौरहरा से 3 बार और 2012 में मोहम्मदी से बीएसपी के टिकट पर एक बार जीत दर्ज कर विधायक बने। 1991 में बीजेपी के टिकट पर धौरहरा से अपनी राजनैतिक यात्रा शुरू करने वाले बाला 1991 में बीजेपी से और 2007 में बीएसपी धौरहरा के विधायक रहे। 2017 में फिर से भाजपा में वापसी करने वाले बाला को धौरहरा से टिकट मिला और उन्होंने चौथी जीत दर्ज की।

चुनाव में आमने सामने होगी पिता-बेटी की जोड़ी!, जानिए कितना दिलचस्प होगा यह मुकाबला

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग