बयान बाण: 'कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा' पढ़ें 16 फरवरी को यूपी चुनाव में नेता जी और क्या-क्या बोले

Published : Feb 16, 2022, 03:46 PM ISTUpdated : Feb 16, 2022, 04:52 PM IST
बयान बाण: 'कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा' पढ़ें 16 फरवरी को यूपी चुनाव में नेता जी और क्या-क्या बोले

सार

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को सियासी बाण छोड़े।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में दो चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है। वहीं, तीसरे चरण के लिए वोटिंग 20 फरवरी को होगी। जैसे-जैसे चरण पूरे हो रहे हैं और वोटिंग बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बयान में भी तेजी आ रही है। बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कानपुर में चुनाव प्रचार कर रहे थे। यहां उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। 

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सीतापुर की रैली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा सरकार का मतलब गुंडाराज पर कंट्रोल। भाजपा सरकार ने किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया। भाजपा सरकार में रविदास जन्मस्थली परियोजना का तेजी से काम चल रहा है। 

#योगी आदित्यनाथ: हमीरपुर में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोरोना के समय मुफ्त राशन दिया गया। 2017 के पहले यही राशन सपा के गुर्गे खा जाते थे या बहनजी का हाथी डकार जाता था। बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे यूपी के गरीबों का राशन उसमें समा जाए तब भी उसका पेट नहीं भरता। 

#राजनाथ सिंह: विपक्षियों का नाम लेकर राजनाथ सिंह ने तंज कसा कि सपा सरकार में यहां कट्टा बनता था। यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा। यहां पर अब मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे। उन्होंने राहुल गांधी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं पर देश को बदनाम करने का आरोप भी लगाया है। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: मेरे रोम-रोम में भाजपा, पति के बारे में उनसे पूछें.. पढ़ें 2 फरवरी को यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान 

#अखिलेश यादव: भाजपा के आक्रामक बयान और सपा की सरकार बनने पर यूपी में गुंडागर्दी बढ़ने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह सपा सरकार में बेहतर कानून व्यवस्था का वादा कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कह दिया कि जिन्हें कानून का सम्मान नहीं करना है या अन्याय करना है वे सपा को वोट नहीं दें। 

#केशव प्रसाद मौर्य: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार  को कहा कि प्रथम चरण में साइकिल पंचर  हो गई। दूसरे चरण के मतदान में उड़कर सैफई चली गई। अब कुछ पुर्जे इधर-उधर पड़े हैं, ये हाल हो चुका है साइकिल का। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'बाबा जी की ब्रेकिंग..रहेगा कानून का राज', पढ़ें 30 जनवरी को क्या हैं यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान 

#विनोद कापड़ी: फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर को उनसे डिलीट करने की अपील की है। कापड़ी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खुद सीएम और भीड़ की फोटोशॉप तस्वीर? मुख्यमंत्री का हाथ देखिए और भीड़ में खड़े लोगों के चेहरे। क्या यूपी में भाजपा की हालत इतनी खराब है कि अब ये सब करना पड़ रहा है? 

#स्वामी प्रसाद मौर्य: भाजपा से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी में अपनी हार देखते हुए सीएम योगी बौखला गए हैं, इसलिए वो सपा कार्यकर्ताओं की हत्या और सपा गठबंधन में शामिल भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'सपा मतलब दंगा कराने वाली पार्टी' पढ़ें 31 जनवरी को क्या हैं यूपी के 10 चर्चित बयान 

#एसपी सिंह बघेल: करहल से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने कहा, मैं चाहता तो मुकदमे में सपा के प्रमुख लोगों का नाम भी लिखवा सकता था, लेकिन जिन दो लोगों के नाम लिए गए उनका ही नाम लिखवाया है। यह विरोधियों की बौखलाहट है। 

#मायावती: बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को संत रविदास जयंती पर सपा और भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा, बसपा सरकार में संत के नाम पर जिला बनाया गया, लेकिन सपा सरकार ने यह नाम बदल दिया। वोटों के स्वार्थ की खातिर संतगुरु की उपेक्षा करने वाले नेता मत्था टेकते हैं, मगर उनका उपदेश मानकर करोड़ों गरीबों का भला नहीं करते। 

#दिनेश शर्मा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार को रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पूर्व सीएम कल्याण सिंह को मैं बाबूजी कहता था। जब मैं एक बार उनसे मिला तो उन्होंने कहा कि दिनेश सिंह तो अच्छे हैं ही राकेश सिंह उनसे भी अच्छे हैं, इसलिए राकेश को अपने साथ लो और हरचंदपुर विधानसभा पर कमल खिलाओ यह बाबू जी की अंतिम इच्छा थी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम