UP Election : बुजुर्ग-दिव्यांगों को घर से वोट देने की सुविधा, जानें इस बार और क्या नया करने जा रहा चुनाव आयोग

ओमीक्रोन (omicron) के बढ़ते मरीजों के बीच गुरुवार को चुनाव आयोग ने बताया कि पार्टियों की तरफ से उन्हें कुछ सुझाव मिले हैं। इसके अलावा कुछ बदलाव कर हम चुनावों को कोविड प्रोटेकॉल का पालन करते हुए करवाएंगे। बूथों पर भीड़ कम हो इसलिए यूपी में 11 हजार बूथ बढ़ाए जाएंगे। 

लखनऊ। 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में चुनाव होने हैं। इस बीच ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनता डरी हुई है। दिल्ली में यलो अलर्ट लगा है तो कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियां चुनाव आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। गुरुवार को लखनऊ में चुनाव आयोग ने बताया कि पार्टियों की तरफ से उन्हें कुछ सुझाव मिले हैं। इसके अलावा कुछ बदलाव कर हम चुनावों को कोविड प्रोटेकॉल का पालन करते हुए करवाएंगे। बूथों पर भीड़ कम हो इसलिए यूपी में 11 हजार बूथ बढ़ाए जाएंगे। 5 जनवरी 2022 को वोटर लिस्ट जारी हो जाएगी। जानें, इन चुनावों के लिए आयोग ने और क्या-क्या बदलाव किए हैं। 

1. बुजुर्ग- दिव्यांगों को घर से वोट डालने की सुविधा 
संक्रमण के चलते बुजुर्गों, दिव्यांगो और मरीजों को घर से वोट देने की सुविधा दी जाएगी। यदि ये मतदाता पहले से सूचना देते हैं तो उन्हें बैलेट पेपर पहुंचा दिया जाएगा। इसकी रिकॉर्डिंग होगी। इससे पहले बिहार में ये सुविधा दी जा चुकी है। 

Latest Videos

2. सिर्फ महिला अधिकारियों वाले बूथ 
पहली बार यूपी में 800 पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए जाएंगे, जहां सिर्फ महिला पोलिंग अधिकारी होंगी। ये महिलाओं को प्रोत्साहित करने के इरादे से किया जा रहा है। आयोग को उम्मीद है कि इससे महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। 

3. एक लाख बूथों पर वेबकास्टिंग 
चुनाव में पारदर्शिता के लिए एक लाख बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग होगी। इसके जरिए लोग देख सकेंगे कि वोटिंग पारदर्शिता के साथ हो रही है या नहीं।

4. मतदान का समय बढ़ेगा
कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन हो और भीड़ न जुटे इसलिए मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पोलिंग बूथों पर स्क्रीनिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रहेगी। 

5. जागरूकता के लिए घर-घर जाएंगे?
आयोग ने बताया कि 2017 के विधानसभा और 2019 लोकसभा चुनाव का डेटा देखा जा रहा है। इन दोनों चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर कम वोटिंग हुए हैं, वहां घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोगों को वोटिंग के फायदे बताए जाएंगे। 

6. पार्टी बताएगी, क्यों दागी को दिया टिकट
दागी प्रत्याशियों को अपनी आपराधिक जानकारी लोगों को देनी होगी। उन्हें अखबार में विज्ञापन देकर बताना होगा कि उनपर किन-किन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं जिस पार्टी से वह प्रत्याशी घोषित होगा, उसे भी विज्ञापन के जरिए आम लोगों को यह बताना होगा कि आखिर उनकी पार्टी ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाला प्रत्याशी क्यों उतारा है? 

7- शिकायत के लिए ऐप, 100 मिनट में कार्रवाई
सी-विजिल एप के जरिए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है, इतना ही नहीं ,100 मिनट के अंदर शिकायत पर कार्रवाई होगी। सी-विजिल के जरिए तस्वीरें और अन्य शिकायतें भेजी जा सकती हैं। 

8- तीन साल से डटे अफसरों का होगा तबादला
चुनाव आयोग ने कहा कि 3 साल से अधिक समय से जो अधिकारी एक ही जगह पर तैनात हैं उनका तबादला किया जा रहा है। 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का तबादला हो चुका है। चुनाव के दौरान सभी सीमा चौकियों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। 

यह भी पढ़ें
Omicron Update : मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने बताया, क्यों आग की तरह फैल रहा ओमीक्रोन
Covid 19 Update : एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, केंद्र ने राज्यों से कहा - तत्काल लें एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result