
सहारनपुर: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगामी 2 दिसंबर को सहारनपुर के पुवारका में प्रस्तावित माता शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी के शिलान्यास करने के लिए सहारनपुर पहुंच रहे हैं। गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सहारनपुर जिला प्रशासन ने भी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने तैयारी का लिया जायजा
सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर ने शनिवार को पुवारका पहुँच कर यूनिवर्सिटी स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि अब से पहले भी मुख्यमंत्री को इस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के लिए सहारनपुर आना था लेकिन किसी कारणों के चलते वह सहारनपुर नहीं पहुंच पाए और अब यह कार्यक्रम 2 दिसंबर का प्रस्तावित हुआ है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
80 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा
सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी के शुरू होने से करीब 80 हजार छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। यूनिवर्सिटी से सहारनपुर मंडल के 100 से अधिक डिग्री कॉलेज जुडेंगे। इनमें राजकीय और एडेड कॉलेज शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।