Up Election 2022: सहारनपुर को सौगात देंगे गृहमंत्री अमित शाह, 2 दिसंबर को दौरा हुआ तय

गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 2 दिसंबर को सहारनपुर पहुंच रहे हैं। सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी के शुरू होने से करीब 80 हजार छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। यूनिवर्सिटी से सहारनपुर मंडल के 100 से अधिक डिग्री कॉलेज जुडेंगे। इनमें राजकीय और एडेड कॉलेज शामिल हैं।

सहारनपुर: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगामी 2 दिसंबर को सहारनपुर के पुवारका में प्रस्तावित माता शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी के शिलान्यास  करने के लिए सहारनपुर पहुंच रहे हैं। गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सहारनपुर जिला प्रशासन ने भी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने तैयारी का लिया जायजा

Latest Videos

सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी  आकाश तोमर ने शनिवार को पुवारका पहुँच कर  यूनिवर्सिटी स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि अब से पहले भी मुख्यमंत्री को इस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास  करने के लिए सहारनपुर आना था लेकिन किसी कारणों के चलते वह सहारनपुर नहीं पहुंच पाए और अब यह कार्यक्रम 2 दिसंबर का प्रस्तावित हुआ है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 

80 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा

सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी के शुरू होने से करीब 80 हजार छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। यूनिवर्सिटी से सहारनपुर मंडल के 100 से अधिक डिग्री कॉलेज जुडेंगे। इनमें राजकीय और एडेड कॉलेज शामिल हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM