UP Election 2022: डिप्टी CM शर्मा ने साधा प्रियंका पर निशाना, बोले- दुखद घटना का करती हैं दुष्प्रचार

डिप्टी CM शर्मा, वाराणसी के यूपी कॉलेज में चल रहे मंडल स्तरीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह के समापन महोत्सव में आए थे। इस दौरान उन्होने कहा कि कहीं कोई भी दुखद घटना हो तो वह निंदनीय होती हैं। लेकिन उसका दुष्प्रचार करना उससे भी ज्यादा प्रताड़ित करता है। डिप्टी CM ने कहा कि सरकार के 5 साल में अपराध नियंत्रण का ग्राफ देख लें।

Pankaj Kumar | Published : Nov 27, 2021 1:34 PM IST / Updated: Nov 27 2021, 07:43 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में कांग्रेस, सपा, AIMIM और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए लोग हैदराबाद और महाराष्ट्र से बुलवाए जा रहे हैं। प्रदेश में लोगों की कमी हो रही है। कहा कि क्या आपने कभी कल्पना की थी कि मां गंगा का जल इतना स्वच्छ होगा। जो लोग भी आलोचना कर रहे हैं, वे लोग चुनाव के समय क्षणिक पर्यटन सुख का आनंद उठाने बनारस पहुंच जाते हैं।

बीजेपी करती है सपने पूरे- शर्मा

Latest Videos

डिप्टी CM शर्मा, वाराणसी के यूपी कॉलेज में चल रहे मंडल स्तरीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह के समापन महोत्सव में आए थे। बच्चों का कार्यक्रम देखने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा कि सपा और बसपा 10 साल तक चलने वाली UPA सरकार के साझीदार और सहभागी पार्टियां थीं। कांग्रेस की चौकीदार पार्टी थी। उनको बचाने के लिए वे एक मजबूत स्तंभ थे। इन 10 सालों में BJP नहीं थी तो सपा-माया से पूछे कि जनता के कितने सपनों को पूरा किया गया। BJP सपने देखा नहीं करती, पूरा करती है।

प्रियंका करती हैं दुष्प्रचार- शर्मा

प्रियंका गांधी को घेरते हुए कहा कि कहीं कोई भी दुखद घटना हो तो वह निंदनीय होती हैं। लेकिन उसका दुष्प्रचार करना उससे भी ज्यादा प्रताड़ित करता है। डिप्टी CM ने कहा कि सरकार के 5 साल में अपराध नियंत्रण का ग्राफ देख लें। अंदाजा लग जाएगा कि UP में इंडस्ट्रीज और बिजनेस का माहौल बेहतर हुआ है। कैपिटल इन्वेस्टमेंट बढ़ा है। 3 लाख करोड़ रुपए के आसपास इंवेस्ट हुआ है, जो कि जमीन पर दिख रहा है। कॉरिडोर निर्माण, मेट्रो स्टेशन और 250 स्कूलों का निर्माण व कायाकल्प किया जा रहा है। डिग्री कॉलेज के साथ 12 विश्वविद्यालय भी बन गए हैं। पुलों का निर्माण हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts