बयान बाण: यह अमित शाह का बड़प्पन है, इसके लिए उन्हें थैंक्यू, पढ़े 23 फरवरी को यूपी चुनाव के सियासी तीर

नेताओं के सियासी तीखे बोल बुधवार को भी जारी रहे। एक दूसरे पर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चलता रहा। इस बीच मायावती ने अच्छे राजनीतिज्ञ की मिसाल पेश करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को थैंक्यू बोला।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज चौथे चरण की वोटिंग हुई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अब 27 फरवरी को होने वाले पांचवें चरण की वोटिंग की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, नेताओं के सियासी तीखे बोल बुधवार को भी जारी रहे। एक दूसरे पर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चलता रहा। इस बीच मायावती ने अच्छे राजनीतिज्ञ की मिसाल पेश करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को थैंक्यू बोला। 

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: यूपी के बाराबंकी में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी के गरीब बीजेपी के साथ खड़े हैं और एक बार फिर पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी। बीजेपी सरकार ने कोरोना काल में करोड़ों गरीबों को राशन दिया, करोड़ों लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाकर सुरक्षा कवच किया। उन्होंने इस दौरान तीन तलाक कुप्रथा खत्म करने को बड़ा कदम बताते हुए कहा कि घोर परिवारवादी लोगों को इन मुस्लिम बेटियों का दर्द नहीं दिखता। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें:बयान बाण: प्रकृति का नियम कमल फाल्गुन में नहीं खिलता, पढ़ें 19 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल 

#मायावती: हाल ही में अमित शाह ने एक इंटरव्‍यू में मायावती के चुनाव अभियान का सकारात्‍मक मूल्‍यांकन किया था। इस बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा, यह उनका बड़प्‍पन है कि उन्‍होंने सच्‍चाई को स्‍वीकार किया। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि राज्‍य के अब तक हुए तीन चरण के मतदान में बहुजन समाज पार्टी  (BSP) को न केवल दलित और मुस्लिमों का समर्थन मिला है बल्कि, उच्‍च और पिछड़े वर्ग के वोट भी मिल रहे हैं। 

#योगी आदित्यनाथ: चौथे चरण की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमेठी में प्रचार करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने इन दलों की राजनीति का आधार जाति, पंथ और मजहब बताते हुए कहा कि इन्होंने सामाजिक तानेबाने को छिन्नभिन्न कर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने मुसलमानों के पिछड़ेपन को लेकर वोट बैंक बनने की उनकी तमन्ना को जिम्मेदार ठहराया। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 4.5 साल छिपे रहे और अब बाहर आए, उन पर चलेगा बुलडोजर, पढ़ें 18 फरवरी को यूपी चुनाव में चले सियासी तीर

#अखिलेश यादव: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ऐसा चुनाव पहली बार देखने को मिल रहा है जहां जनता खुद चुनाव लड रही है। बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर से और उनकी गाड़ियों से झंडे उतर गए हैं। कल मैंने बहराइच का मंच देखा कोई बोल रहा था कुछ लोग कुर्सी पर बैठे थे। लग रहा था पत्थर पर बैठे हों। जो कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे वो दूसरे तीसरे चरण में ठंडे हो गए हैं। आपने इनके नेताओं के भाषण सुने होंगे। पता करोगे तो पता चलेगा इससे ज्यादा झूठ बोलने वाला कोई नहीं मिलेगा। 

#केशव प्रसाद मौर्य: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने गौतम बुद्ध का अनादर करने का आरोप लगाया है। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा, अखिलेश यादव जी भगवान तथागत गौतम बुद्ध से इतनी नफ़रत क्यों करते हो, क्या यह भी नई सपा का चरित्र है। केशव की ओर से 7 सेकेंड का वीडियो शेयर किया गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!