यूपी चुनाव: SP पर निशाना साधते हुए मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- प्रदेश का ये ही है जनादेश, नहीं आ रहे अखिलेश

यूपी चुनाव 2022 के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले से लेकर चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अपराधी और माफिया ही नज़र आते थे, अब आतंकवादियों से भी तार जुड़े नज़र आते हैं। UP का चहुंमुखी विकास हुआ है और जनता विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाहती है। यूपी का ये ही है जनादेश, नहीं आ रहे अखिलेश। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) का आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है। राज्य के इस चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं। लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक दल आगामी चरणों के मतदाताओं को साधने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले से लेकर चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अपराधी और माफिया ही नज़र आते थे, अब आतंकवादियों से भी तार जुड़े नज़र आते हैं। UP का चहुंमुखी विकास हुआ है और जनता विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाहती है। यूपी का ये ही है जनादेश, नहीं आ रहे अखिलेश।

विपक्ष पर जमकर बोला था हमला
बता दे कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि अखिलेश के हैं चार यार- गुंडे, आतंकी, माफिया और भ्रष्टाचार। उन्होंने सवाल किया कि अखिलेश यादव ये चुप्पी का कारण कया है ? क्या किसी सवाल का सीधा जवाब नहीं देंगे अखिलेश? मैं तो यही कहूंगा अखिलेश चुप क्यों हैं ?

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनकी सरकार में इनकी पार्टी के ही लोगों ने गुंडे हों, अपराधी हों, आतंकी हों या फिर शराब बेचने वाले माफिया हों। निर्दोष लोगों की जान लेने का काम किया है। अखिलेश यादव फिर चुप। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी के कनेक्शन कहां जुडें हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद को फिजूल की बात कहती हैं। अखिलेश और आतंकी कनेक्शन पर कोई सवाल खड़े नहीं करती। आखिरकार इन माफियाओं के साथ प्रियंका के क्या कनेक्शन हैं बताएं। लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन सही बात नहीं कह सकती हूं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: राजनाथ सिंह ने SP-BSP पर साधा निशाना, कहा- मिलकर नहीं जीते, अब 400 सीटों की बात कर रहे

यूपी चुनाव: प्रयागराज में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा- पिछली सदी में महामारी से ज्यादा लोग भूखमरी से थे मरे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna