बयान बाण: BSP की सूची से लगा यह मुस्लिम लीग की तो नहीं, पढ़ें 28 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओंं के सियासी बोल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं। दो चरण होने बाकी हैं, जिनकी वोटिंग 3 मार्च और 7 मार्च को होगी। 27 फरवरी, रविवार को पांचवें चरण का मतदान खत्म हुआ है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अब आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं। दो चरण होने बाकी हैं, जिनकी वोटिंग 3 मार्च और 7 मार्च को होगी। 27 फरवरी, रविवार को पांचवें चरण का मतदान खत्म हुआ है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अब आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। सोमवार को छठे चरण के लिए प्रचार अभियान जोरशोर से चला। 1 मार्च मंगलवार को इस चरण का प्रचार अभियान भी समाप्त हो जाएगा। 

#प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी: यूपी के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा क‍ि जिन जिलों को घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए हम उतनी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। जो उन्हें करना चाहिए था, वह भी हम कर रहे हैं। महराजगंज इसका उदाहरण है। नेपाल सीमा पर सड़कों का जाल बिछ रहा है। महराजगंज में सड़कें भी बन रही हैं। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां पूरी दुनिया से श्रद्धालु आएंगे तो सभी को इसका लाभ मिलेगा। इस बजट में इस जिले में सीमा से सटे हुए आखिरी गांवों के विकास के लिए विशेष योजना बनाई है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: बयान बाण: अखिलेश यादव को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब, पढ़ें 26 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर

#योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देवरिया में एक चुनावी जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला। बसपा द्वारा कई सीटों पर मुस्लिम उम्‍मीदवार खड़े किए जाने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बसपा की सूची को देखकर लगा कि कहीं यह मुस्लिम लीग की सूची तो नहीं है। भाजपा ने सामाजिक न्‍याय के आधार पर हर जाति, हर वर्ग, मत के नेता को प्रत्‍याशी बनाया। वहीं, सपा की सूची में पेशेवर दंगाई, पेशेवर माफिया, धमकीबाज, व्‍यापारियों का शोषण, दंगा करने वाले और आतंकवाद का खुलेआम समर्थन करने वाले लोग सपा की सूची में स्‍थान पाते हैं, लेकिन जब मैंने बसपा की सूची को देखा तो समझ ही नहीं पाया कि यह सूची बसपा कि जगह मुस्लिम लीग की है। पहली ही सूची में बसपा ने 29 मुसलमानों को टिकट देकर आखिर क्‍या साबित करने का प्रयास किया। टिकट देना हर राजनी‍तिक दल का दायित्‍व और अधिकार है लेकिन वोट बैंक बनाने के लिए हम टिकट बाटें यह अनर्थ है। इसको रोका जाना चाहिए। आप किसी को भी टिकट दे सकते हैं लेकिन सूची यह साबित करती है कि जो काम पहले तुष्टिकरण की नीति पर चलकर समाजवादी पार्टी करती थी, उसको वह ठेका लगता है कि अब बहनजी ने ले लिया है।

#रघुराज प्रताप सिंह: प्रतापगढ़ में कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी गलत धारणाओं को दूर करना चाहिए, क्योंकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी न तो जीत रही है और न ही सरकार बना रही है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए।अखिलेश कह रहे हैं कि 10 मार्च के बाद सपा की सरकार बनेगी। उन्हें अपनी शंका दूर करनी चाहिए, न तो वह सरकार बना रहे हैं और न ही मैं उन्हें बनाने दूंगा। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: यह अमित शाह का बड़प्पन है, इसके लिए उन्हें थैंक्यू, पढ़े 23 फरवरी को यूपी चुनाव के सियासी तीर 

#अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सोमवार को अंबेडकरनगर में जनसभा की। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन देंगे। इसके लिए हमने अभी से तैयारी कर ली है। चुनाव में भाजपा की हार के डर से बाबा को नींद नहीं आ रही है। जनता उनको बाय-बाय कर चुकी है। लोग भाजपा की सरकार से परेशान हैं। 

#उपेंद्र तिवारी: बलिया में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी ने सपा समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के बाद से बौखलाकर ऐसे कदम उठा रहे हैं। वे मेरे भाई पर भी हमले कर रहे। उन्हें निशाना बनाया जा रहा। रविवार को उनके बड़े भाई दिनेश फेफना थाना क्षेत्र के वायना गांव में प्रचार करने गए थे, जहां पर समाजवादी पार्टी के कुछ समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया। 

यह भी पढ़ें:बयान बाण: प्रकृति का नियम कमल फाल्गुन में नहीं खिलता, पढ़ें 19 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल  

#मुकेश सहनी: विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, दिखाएंगे निषादों का बल, नहीं खिलने देंगे कमल।  विकासशील इंसान पार्टी के प्रिय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक याद है ना। 17 दिसंबर 2021 को रमा देवी पार्क लखनऊ में बुलाकर आरक्षण के नाम पर धोखा दिया।‌ समय आ गया है अपनी ताकत दिखाने का, अपमान का बदला लेने का, आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं।

#दिनेश शर्मा: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा, गोरखपुर जनपद की शहर विधानसभा में जनसभा में उमड़ते जनसैलाब में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता देखते ही बनती थी। हर तरफ मोदी-योगी का नारा गुंजायमान था। मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में गोरखपुर की जनता जनार्दन को संबोधित किया। इस बार भाजपा फिर से 300 पार। सबका साथ सबका विकास।

यह भी पढ़ें:  बयान बाण: अखिलेश ने लंदन जाने का टिकट ले लिया है, पढ़ें 25 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर

#केशव प्रसाद मौर्य: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को आगे की रणनीति पर बात करते हुए कहा, अभी आराम कहां है, दो चरण का चुनाव तो अभी शेष है। यह पूरा हो जाएगा फिर आगे की तैयारियां शुरू होंगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'