सार
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में छठें चरण के लिए प्रचार अभियान जोरशोर से चल रहा है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशीनगर में जनसभा की। उन्होंने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठें चरण की वोटिंग कल यानी 27 फरवरी को है। इसके लिए चुनाव प्रचार अभियान शुक्रवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। अब इस चरण में होने वाले विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार को वोट डाले जाएंगे। वही, विभिन्न राजनीतक दलों के नेता मतदाताओं से जनसंपर्क में जुटे हैं। दूसरी ओर रैलियां और जनसभाएं छठें चरण के विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस की जा रही हैं। शनिवार को जेपी नड्डा ने कुशीनगर में जनसभा की और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। नड्डा ने जिले में भाजपा और निषाद पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।
#योगी आदित्यनाथ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अंबेडकरनगर में जनसभा की। उन्होंने कहा, जब अंबेडकर नगर की बात होती है तो लोहिया की याद आती है। लोहिया के वर्तमान अनुयायी ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। लोहिया कहते थे कि सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए। लेकिन ये लोग संपत्ति के साथ ही रहते हैं।
#अखिलेश यादव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को बलरामपुर में कहा, डबल इंजन सरकार में विकास नहीं भ्रष्टाचार और अन्याय डबल हुआ है। पहले चरण में सपा गठबंधन ने बड़ी बढ़त बना ली है। कई जिलों में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: यह अमित शाह का बड़प्पन है, इसके लिए उन्हें थैंक्यू, पढ़े 23 फरवरी को यूपी चुनाव के सियासी तीर
#केशव प्रसाद मौर्य: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार काे ट्विटर पर पोस्ट में लिखा, सिराथू में तीन दशकों से रामगंगा नहर से उड़ती रही धूल, किसानों की नहीं सुनी गई व्यथा। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों के हित को देखते हुए नहर में पानी उपलब्ध कराने का काम किया। किसान भाइयों के खेतों में सिंचाई की समस्या को मिला स्थायी समाधान और पैदावार में हुई वृद्धि।
#जेपी नड्डा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्टार प्रचारक जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा, भाजपा ने हमेशा ही गरीब, किसान और समाज में पिछड़े तबके के विकास के लिए काम किया है। आगे की योजनाएं भी ऐसी ही बनी हैं कि लोग आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने कहा, जब जनधन खाते खुलवाए जा रहे थे, तो विपक्षी दल इस योजना का मजाक बना रहे थे। चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब। यह लोग नहीं चाहते कि गरीब भी एक दायरे से बाहर निकले।
यह भी पढ़ें:बयान बाण: प्रकृति का नियम कमल फाल्गुन में नहीं खिलता, पढ़ें 19 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल
#ब्रजेश पाठक: यूपी सरकार में काूनन मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, मुझे छात्र राजनीति के दौरान ही राजनीति की बारिकियों से अवगत होने का मौका मिला और बुनियादी चीजें मैंने उसी दौर में सीखी। उस समय जो मैंने सीखा आज भी उनसे मुझे मदद मिल रही है। एक छात्रनेता के तौर पर मेरे अनुभवों ने मेरे राजनीतिक जीवन और इच्छा को विस्तार दिया है।
#अश्विनी चौबे: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरे यूपी में भाजपा की लहर है। जो लोग परिवारवाद और खानदानवाद चला रहे थे, उनके घरों में आग लग गई है। ऐसे लोगों की मंशा परिवार से ही समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: अखिलेश ने लंदन जाने का टिकट ले लिया है, पढ़ें 25 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर
#प्रियंका गांधी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को महाराजगंज में कहा कि चुनाव के संबंध में कुछ बातें करने आई हूं। चुनाव के दौरान आपने बहुत से नेताओं का भाषण सुना होगा। आप यह सोचते होंगे की नेता आते हैं और बड़ी बड़ी बातें करके चले जाते हैं। धर्म, जाति की राजनीति नहीं कांग्रेस विकास की राजनीति करती है। बेरोगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने कुछ काम नहीं किया। यूपी का किसान बदहाल है। छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर दे रहे हैं, लेकिन सरकार के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनी, तो छुट्टा पशुओं की देखभाल करने वाले को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। भाजपा सरकार ने रोजगार मिलने वाली संस्थाओं को बेच डाला गया।
#आरती तिवारी: अयोध्या के गोसाइगंज से भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी ने कहा, मैं खुद न तो बाहुबली हूं और न ही माफिया। लेकिन मेरा मुकाबला प्रदेश के बड़े माफिया से हैं। मेरे पति फैजाबाद जेल में बीते चार महीने से बंद हैं और तब से मैंने उनका चेहरा नहीं देखा है।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ कि दोबारा न खोल पाएं, पढ़ें 24 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल
#रामभजन चौबे: गोंडा की तरबगंज विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे पर रुपए बांटने का आरोप लगा है। हालांकि, उन्होंने अपनी सफाई में कहा, ये आरोप झूठे हैं। चुनाव प्रचार में लगी गाड़ियों में तेल डलवाने के लिए ड्राइवरों को पैसे दिए गए। साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा।
#ओमप्रकाश राजभर: सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का फेसबुक अकाउंट शनिवार सुबह हैक हो गया। इस पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, यह सब भारतीय जनता पार्टी करा रही है। इस बारे में चुनाव आयोग और फेसबुक से शिकायत की गई है।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: 4.5 साल छिपे रहे और अब बाहर आए, उन पर चलेगा बुलडोजर, पढ़ें 18 फरवरी को यूपी चुनाव में चले सियासी तीर