सार
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में राजनीतिक दल पांचवें चरण (Fifth Phase Voting) की तैयारियों में जुटे हैं। पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। अभी तक चार चरणों की 231 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चनुाव के पांचवें चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। अब तक चार चरणो में विधानसभा की 231 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। शेष तीन चरणों के लिए प्रचार अभियान जोरशोर से चल रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल पांचवें चरण की तैयारियों में जुटे हैं। पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। वहीं, गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ पहुंच कर बिना नाम लिए राजा भैया पर निशाना साधा।
#योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बाराबंकी में कहा, आप सभी जानते हैं कि पिछली सरकारों ने आस्था से कैसे खिलवाड़ किया। पहले पर्व और त्योहार के वक्त दंगे शुरू होते थे। आज प्रदेश में दंगे नहीं होते। आप तय करना चाहते हैं कि आप किस तरह की सरकार चाहते हैं।
#अखिलेश यादव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा, कुंडा के लोगों बताओ कुंडा से जो हर बार जीते हैं, उनके लिए कुंडी लगाओगे कि नहीं लगाओगे। ऐसी लगाओ की दोबारा नहीं खोल पाएं। यहां पर लग रहा है आजादी की खुशी मनाई जा रही है। आप न सिर्फ वोट डालने जा रहे हैं बल्कि, अपनी आजादी भी हासिल करने जा रहे हो।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: यह अमित शाह का बड़प्पन है, इसके लिए उन्हें थैंक्यू, पढ़े 23 फरवरी को यूपी चुनाव के सियासी तीर
#मायावती: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, दलितों को गुमराह करने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है। यह किसी एक ए या बी टीम नहीं है। भाजपा की नीतियां जातिवादी और पूंजीवादी हैं तो सपा एक वर्ग विशेष को लेकर चलती है।
#प्रियंका गांधी वाड्रा: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा धर्म और जाति के नाम पर वोट मांग रही है, क्योंकि पांच साल उन्होंने कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें:बयान बाण: प्रकृति का नियम कमल फाल्गुन में नहीं खिलता, पढ़ें 19 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल
#एसपीएस बघेल: केंद्रीय मंत्री और करहल से भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, सीएम योगी अखिलेश से बड़े पहलवान हैं। अखिलेश का परिवार दंगल का पहलवान हो सकता है, लेकिन सीएम योगी नए दावंपेच वाले हाइटेक पहलवान हैं।
#दिनेश शर्मा: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा, काशी में विकास की धारा बही है, जिसाक लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को मिलेगा। भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: 4.5 साल छिपे रहे और अब बाहर आए, उन पर चलेगा बुलडोजर, पढ़ें 18 फरवरी को यूपी चुनाव में चले सियासी तीर