बयान बाण: 4.5 साल छिपे रहे और अब बाहर आए, उन पर चलेगा बुलडोजर, पढ़ें 18 फरवरी को यूपी चुनाव में चले सियासी तीर

तीसरे चरण के लिए वोटिंग रविवार, 20 फरवरी को है। आज शुक्रवार  को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर सियासी बाण छोड़े। नेताओं ने जमकर वार-पलटवार किए और आरोप-प्रत्यारोप लगाए। 

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग 20 फरवरी को है। इसके लिए चुनाव प्रचार अभियान आज शाम को थम जाएगा। चुनाव मैदान में उतरे तमाम राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। सभी दलों के नेता पूरी ताकत से मैदान में एक दूसरे के खिलाफ सियासी बाण चला रहे हैं। 

#योगी आदित्यनाथ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हम दस मार्च के बाद उन सभी लोगों पर बुलडोजर चलवाएंगे, जो साढ़े चार साल तक छिपे रहे और चुनाव के समय बाहर निकल आए। 

Latest Videos

#अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीमपुर खीरी में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से पूछा कि क्या यूपी में कोई बाहुबली बचा है। सपा ने चारों तरफ केवल लूट मचाने का काम किया था। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: कोई भी महिला अपनी पसंद से बुर्का नहीं पहनती...पढ़ें 17 फरवरी को यूपी चुनाव में किस नेता ने क्या कहा

#मायावती: बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा, एक समय था जब बुंदेलखंड में लोग डकैतों के डर से पलायन करते थे। बसपा सरकार बनने पर डकैतों का सफाया हुआ और यहां अमन-चैन कायम हुआ। यहां विकास के काम हुए। इस बार बसपा सरकार बनी तो कानून व्यवस्था में सुधार ही पहली प्राथमिकता होगी। 

#अखिलेश यादव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार करते जालौन में कहा, दो दिन पहले यहां से लड़की गायब हो गई। आज उसका शव मिला है। इसका जिम्मेदार कौन है। आंकड़े बताते हैं कि आज यूपी में महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं। बाबा जी पर कितने मुकदमे थे। बताइए, मुझ पर कोई मुकदमा है अभी तक। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'सपा मतलब दंगा कराने वाली पार्टी' पढ़ें 31 जनवरी को क्या हैं यूपी के 10 चर्चित बयान 

#दिनेश शर्मा: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा, इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जोरदार हवा बह रही है। इसे देखकर विपक्षी दलों की हवा निकल गई है। दिन में सत्ता का सपना देखने वाले दलों के हाथ इस बार खाली रहने वाले हैं। 

दिलीप राय बलवानी: जौनपुर में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिलीप राय बलवानी ने शुक्रवार को आरोप लगाया, मैं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के पास टिकट मांगने गया तो उन्होंने मुझसे तीन करोड़ रुपए मांगे। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ रुपए लेकर आओ और टिकट ले जाओ। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा' पढ़ें 16 फरवरी को यूपी चुनाव में नेता जी और क्या-क्या बोले 

#बृजभूषण शरण सिंह: भाजपा सांसद ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलयुग के भगवान हैं। उन्होंने कहा, यह गरीब जनता के वोट की वजह से हुआ है। जहां सतयुग में भगवान नृसिंह अवतार और त्रेता में भगवान राम, परशुराम और द्वापरर में कृष्ण आए। वहीं, कलयुग में 2014 में भगवान के रूप में मोदी युग का आगमन हुआ है। 

#रामदास मानव: फिरोजबाद सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रामदास मानव ने शुक्रवार को बेडियां पहनकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा, ये बेडियां फिरोजाबाद के मजदूरों की हालत बयां करने के लिए हैं। जब तक उन्हें गुलामी के बंधन से मुक्त नहीं किया जाता मैं अपने बंधन नहीं खोलुंगा। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: मेरे रोम-रोम में भाजपा, पति के बारे में उनसे पूछें.. पढ़ें 2 फरवरी को यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान  

#अमिताभ बाजपेयी: कानपुर की आर्यनगर सीट से सपा गठबंधन प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने हाल ही में अपने घर में सुंदरकांड का पाठ कराया था। इसके बारे में बोलते हुए एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, मेरी पत्नी सुंदर है, मैं कांड भी करता हूं, इसलिए सुंदरकांड कराया। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News