यूपी चुनाव: नड्डा ने अखिलेश पर लगाया आरोप कहा- मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकवादियों को दी पनाह, रक्षक बने भक्षक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे.पी. नड्डा ने लालबाग, फतेहगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश जी ने आतंकवादियों की रक्षा की थी। मैं आरोप लगाता हूं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश जी ने आतंकवादियों को पनाह दी, रक्षक भक्षक बन गए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 8:39 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी की निगाहें तीसरे चरण पर है। आज तीसरे चरण के लिए प्रचार थम जाएगा और 20 फरवरी को मतदान होना है। सभी राजनीतिक दल के नेता अलग-अलग जाकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अयोध्या के फतेहगंज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश जी ने आतंकवादियों की रक्षा की थी। मैं आरोप लगाता हूं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश जी ने आतंकवादियों को पनाह दी, रक्षक भक्षक बन गए। उत्तर प्रदेश की भोली-भाली जनता को उन्होंने गुमराह किया है।

अखिलेश उत्तर प्रदेश का नहीं अपनी विधानसभा का लड़ रहे चुनाव
जेपी नड्डा ने आंतकवादियों वाले बयान को लेकर आगे कहा कि इन मामलों में जांच एजेंसियों ने एक आजमगढ़ के और एक जौनपुर के आरोपी को पकड़ा था। उन पर केस चले। लेकिन अखिलेश जी ने 2012 में बतौर मुख्यमंत्री दोनों आरोपियों से ये केस वापस ले लिए। बाद में हाइकोर्ट ने कहा कि क्या आतंकवादियों को बचाना सरकार का काम है? ये है सपा का असली चेहरा।
मैनपुरी में अखिलेश की जनसभा को लेकर नड्डा कहते है कि कल अखिलेश जी अपने पूज्य पिताजी को अपने चुनाव क्षेत्र में लेकर गए। ये अपने आप में संदेश देता है कि अखिलेश अब उत्तर प्रदेश का नहीं, अपनी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। नेताजी को ले जाने का मतलब है कि सपा की जमीन हिली हुई है।

विपक्षी दलों पर गरजे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा इतने में ही नही रुके वो आगे कहते है कि जब लोग आपसे वोट मांगने आए तो उनसे जरूर पूछना कि आपकी ही सरकार थी जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी। कांग्रेस से भी पूछना कि कोर्ट में लटकाना, अटकाना, भटकाना ये काम आप लोगों ने क्यों किया? जिन नेताओं को आचमन करना तक नहीं आता, जिन्हें चरणामृत लेना नहीं आता, वो भी आजकल चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं। आज लोग आपसे वोट मांगने आएंगे। लेकिन जब वो वोट मांगने आएं तो उनसे जरूर पूछना कि आप किस मुंह से वोट मांगने आए हैं। आप ही थे न, आपकी ही सरकार थी न जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी। जिन नेताओं को आचमन करना तक नहीं आता, जिन्हें चरणामृत लेना नहीं आता, वो भी आजकल चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं।

भाजपा सरकार की गिनवाई उपलब्धियां
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि 2014 से पहले उत्तर प्रदेश में सिर्फ 15 मेडिकल कॉलेज थे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को 59 मेडिकल कॉलेज मिले हैं। राम मंदिर की हमारी जो आशाएं थी, उसके पीछे एक विचारधारा थी, उस विचारधारा को देने वाला एक राजनीतिक दल था, जिसके साथ लाखों-करोड़ों लोग खड़े थे। हम सब जानते हैं कि बहुत तीव्र गति से राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। हम सब लोगों की सदियों से जो इच्छा थी, वो अब पूरा होने जा रही है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के लिए गोरखपुर क्षेत्र में चार जनसभा करेंगे PM मोदी, 6 व 7 चरण के मतदाताओं को साधने का होगा प्रयास

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल