UP में चुनाव की घोषणा होते ही BJP-SP ने जारी किए पोस्टर, योगी ने किया स्वागत

Published : Jan 08, 2022, 05:15 PM IST
UP में चुनाव की  घोषणा होते ही BJP-SP ने जारी किए  पोस्टर, योगी ने किया स्वागत

सार

यूपी में 7 चरणों में व‍िधानसभा चुनाव होगा, 10 फरवरी से 7 मार्च तक यूपी मे सात चरणों मे चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। वही 10 फरवरी  को पहले चरण का मतदान होगा। सपा ने पोस्टर जारी कर लिखा कि 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं। वहीं बीजेपी की तरफ से जारी पोस्टर में लिखा गया है कि फिर एक बार भाजपा सरकार

लखनऊ: यूपी में चुनाव का ऐलान होने के बाद से सभी दलों ने अपनी- अपनी जीत का दावा करना शुरु कर दिया है। चुराव की तारीख का ऐलान होने का बाद बीजेपी और सपा ने पोस्टर जारी कर अपनी जीत का ऐलान किया है। बता दें कि यूपी में 7 चरणों में व‍िधानसभा चुनाव होगा, 10 फरवरी से 7 मार्च तक यूपी मे सात चरणों मे चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। वही 10 फरवरी  को पहले चरण का मतदान होगा। सपा ने पोस्टर जारी कर लिखा कि 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं। वहीं बीजेपी की तरफ से जारी पोस्टर में लिखा गया है कि फिर एक बार भाजपा सरकार

 

 

सपा ने पोय्टर जारी कर लिखी ये बात
सपा ने पोस्टर जारी कर लिखा कि किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है। 10 तारीख के बाद सपा ने जो संकल्प लिया है, यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा, बिल शून्य होगा।  
 

मायावाती ने किया स्वागत
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी सहित पाँच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज तिथि की घोषणा का स्वागत। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू व शान्तिपूर्वक कराने की अपनी ज़िम्मेदारी को जन अकांक्षा के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा। 

खासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा हर चुनाव में नए-नए हथकण्डे अपनाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृति घातक रूप से आम होती जा रही है, जिसपर इस चुनाव में पूरी गंभीरता से ध्यान देने एवं तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की चुनाव आयोग से ख़ास अपील। 

चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है जिसके प्रति खासकर ग़रीब, मजदूर व मेहनतकश लोग अति-उत्साहित रहते हैं, जिनकी भावना व अधिकारों की विशेषकर वोटिंग वाले दिन हर प्रकार से रक्षा जरूर हो। नागरिकों के मताधिकार की रक्षा उनके मूलभूत अधिकार की तरह संविधान के मंशा के अनुरूप हो तो बेहतर।

उत्तर प्रदेश में कुल 7 फेज में होंगे व‍िधानसभा चुनाव, 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 10 मार्च को मतगणना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर