उत्तर प्रदेश के अयोध्या विधानसभा में चुनाव खत्म हो गया है। अब मतदान के बाद विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत घटने और बढ़ने के मायने निकाले जा रहे हैं। वोटरों की बेरुखी से मतदान प्रतिशत गिरने और उत्साह के चलते वोटिंग बढ़ने का अंदेशा है। जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों में 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ, जबकि 3 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव की तुलना में वोटरों ने ज्यादा मतदान किया है। चुनाव परिणाम पर इसका असर होने की आशंका है।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या विधानसभा में चुनाव खत्म हो गया है। अब मतदान के बाद विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत घटने और बढ़ने के मायने निकाले जा रहे हैं। वोटरों की बेरुखी से मतदान प्रतिशत गिरने और उत्साह के चलते वोटिंग बढ़ने का अंदेशा है। जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों में 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ, जबकि 3 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव की तुलना में वोटरों ने ज्यादा मतदान किया है। चुनाव परिणाम पर इसका असर होने की आशंका है। वोटिंग के फाइनल आंकड़ों के मुताबिक रुदौली और अयोध्या में इस बार वोटरों ने 2017 के चुनाव की तुलना में बेरुखी दिखाई है। रुदौली में 2017 के विधानसभा चुनाव में 62 .43 फीसदी वोट लोगों ने डाले थे लेकिन इस बार यह आंकड़ा 61.26 फीसदी रहा।
गोसाईगंज और मिल्कीपुर में पिछली बार से बढ़ गया मतदान प्रतिशत
गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में बढ़त आंकी गई है। 2017 के चुनाव में यहां कुल 60.38 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था, तो 2022 के चुनाव में यहां 60.93 फीसदी वोटरों ने वोट डाले। सबसे महत्वपूर्ण अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदान में प्रतिशत मामूली गिरावट रही। जबकि इसका ज्यादा हिस्सा शहरी है। यहां वर्ष 2017 के चुनाव में 61.72 फ़ीसदी वोटरों ने वोट डाले थे। 2022 के चुनाव में लगभग 1 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट नहीं डाला और मतदान 60.47 फीसदी पर रुक गया। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदान में लगभग 2 फ़ीसदी का उछाल आया 2017 के चुनाव में यहां कुल 58.53 फीसदी वोटरों ने वोट डाला था। इस बार यह आंकड़ा 60.23 तक पंहुच गया।वोटिंग के मामले में बीकापुर जिला अव्वल रहा यहां 2017 के चुनाव में वोटिंग 61.58 फीसदी थी लेकिन 2022 में इसमे उछाल आया ,आंकड़ा 63.44 फीसदी तक पंहुच गया। लोगों का मानना है वोटिंग घटनें और बढ़ने का सीधा प्रभाव अप्रत्याशित परिणाम दिखाई पड़ता है।
अयोध्या विधानसभा के पिछले और इस वर्ष के आंकड़े
रुदौली में 2022 को पड़े 61.26 जबकि 2017 में वोट पड़े थे 62.43, मिल्कीपुर इस बार 60.23 वोट पड़े जबकि 2017 में 58.33 वोट पड़े थे। बीकापुर में इस बार 63.44 और 2017 में 61.58 वोट पड़े थे।अयोध्या में 2022 को 60.47 जबकि 2017 में 61.72 प्रतिशत वोट पड़े थे। गोसाईगंज में इस बार 60.93 और 2017 में 60.38 वोट पड़े थे। जिले भर के कुल आंकड़े पर नजर डाले तो 2022 में 61.26 और 2017 में 60.88 प्रतिशत वोट पड़े थे।