यूपी चुनाव 2022: माफियाओं पर चल रहा बुलडोजर, अखिलेश को दर्द होना स्वभाविक-लक्ष्मीकांत वाजपेयी

अब तक पूरे प्रदेश में 421 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है उन्होंने सवाल पूछा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लाॅस्ट में फांसी की सजा प्राप्त व्यक्ति का पिता अखिलेश यादव के घर या दफ्तर में क्या कर रहा था। आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य हमेशा अपराधियों को बचाने का रहा है। अपराधियों के मुकदमा वापस लेकर उसे साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने का नाम देते है, वे बताये कि आतंकियों के मुकदमे की वापसी से कौन सा साम्प्रदायिक सौहार्द बनेगा।     

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 5:25 AM IST

वाराणसी: अबकी बार 300 पार के नारे के साथ सोमवार को रोहनिया में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में लगभग 200 से अधिक सपा और बसपा के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की नीतियों की तारीफ की और कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरह से राष्ट्रवाद के साथ विकासवाद का नारा बुलंद हो रहा है। उससे प्रभावित होेकर उन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में प्रमुख रूप से सपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल गुप्ता, बसपा नेता सुजीत मौर्या और किराना व्यापार मंडल, विशेश्वरगंज मंडी के अध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित अन्य रहे।

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए उनके सवालों का जवाब दिया। सीएम योगी के बुलडोजर वाले बयान का सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मजाक उड़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने हमेशा से आतंकियों और माफियाओं को संरक्षण प्रदान किया है, ऐसे में माफियाओं के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलता है तो अखिलेश यादव को दर्द होना स्वभाविक है।

Latest Videos

सपा-बसपा के 200 से अधिक लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने फैसला लिया है कि किसी भी दल के विशिष्ट नेता अगर पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उससे जुड़ना चाहते है तो उन्हें उन्हीं के क्षेत्र में सदस्यता ग्रहण कराई जाये। बताया कि सपा के कन्हैया लाल गुप्ता, बसपा के सुजीत मौर्या के साथ ही विशेश्वरगंज किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के साथ सवा 200 से अधिक लोगों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली है। आरोप लगाया कि कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी की अंडरहैंड प्रोसेस के द्वारा मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक पूरे प्रदेश में 421 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है उन्होंने सवाल पूछा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लाॅस्ट में फांसी की सजा प्राप्त व्यक्ति का पिता अखिलेश यादव के घर या दफ्तर में क्या कर रहा था। आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य हमेशा अपराधियों को बचाने का रहा है। अपराधियों के मुकदमा वापस लेकर उसे साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने का नाम देते है, वे बताये कि आतंकियों के मुकदमे की वापसी से कौन सा साम्प्रदायिक सौहार्द बनेगा।     

भाजपा में शामिल होने वाला हर व्यक्ति स्वच्छ छवि का है
तीन चरणों के चुनाव में सपा की हालत खराब है, वे पूरे चुनाव में 100 सीटें भी नहीं जीत रहे है। उन्होंने चुनाव में बसपा के कम रोल के प्रभाव से इनकार कर दिया और कहा कि हाथी कितना भी दुबला हो । भाजपा में शामिल होने वाले हर व्यक्ति स्वच्छ छवि के है, वे खुद सभी का बायोडाटा मंगाकर रखते है। अपराधी छवि वाले ऐसे ही 137 लोग, जिनके उपर किसी प्रकार का मुकदमा था, उन्हें पार्टी ने लेने से रिजेक्ट कर दिया है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts