यूपी चुनाव: लखीमपुर खीरी में अज्ञात व्यक्ति ने EVM में डाला फेवीक्विक, अभी तक नहीं बदली गई मशीन

लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र के कादीपुर प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान स्थल पर मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डाला गया। यह काम यहां पर आए किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया था। जिसे अभी तक बदला नहीं गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 5:59 AM IST

लखीमपुर खीरी:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) का बुधवार को चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र के कादीपुर प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान स्थल पर मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डाला गया। जिसे अभी तक बदला नहीं गया है।

दरअसल आज 23 फरवरी को जिले में मतदान की प्रक्रिया के दौरान खीरी थाना क्षेत्र के कादीपुर प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान स्थल पर 109 नंबर कमरे में वोट डालने आए किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डाल दिया। जिसके बाद 109 नंबर कमरे की ईवीएम मशीन बंद हो गई। जहां मतदान की प्रक्रिया घण्टों तक बाधित हो गई। जहां घंटों से लाइन में खड़े लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Latest Videos

अभी तक नहीं बदली EVM मशीन
खीरी क्षेत्र के कादीपुर प्राथमिक विद्यालय में अभी तक ईवीएम मशीन को बदला नहीं गया, ईवीएम मशीन में फेविक्विक डालने की सूचना मिलने पर सदर सी ओ अरविंद कुमार वर्मा के साथ भारी पुलिस बल कादीपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचा। लाइन में खड़े कुछ मतदाताओं का कहना है कि ईवीएम मशीन पर एक नंबर के बटन पर फेविक्विक डाला गया है, और एक नंबर वाले बटन पर समाजवादी का चुनाव चिन्ह है। सूचना मिलते ही मौके पर 142 सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा भी पहुंचे। उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वोट को बाधित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है।

निकल रही कमल की पर्ची
ऐसे ही एक मामला लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी। जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा। तहसीलदार सदर और सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ राकेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीन दी 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों को वोट से दे करारी चोट

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- यूपी चुनाव के बीच प्रदेश में चल रही भाजपा की आंधी, टूटेंगे रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना