सार

यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच लखनऊ के ऐशबाग में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है। यह आंधी सातवें चरण तक तूफान में बदल जाएगी। 

लखनऊ: लोकतंत्र के महापर्व के दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा की आंधी पूरे प्रदेश में चल रही है जो सातवें चरण तक तूफान में बदल जाएगी। इसके आगे विपक्ष 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगा। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि चौथे चरण के बाद भाजपा दोहरा शतक लगाएगी। इसी के साथ पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी। यूपी में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सभी के घरों तक पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ऐशबाग के बूथ संख्या 14 पर मतदान के लिए पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने पत्नी के साथ मतदान किया। 

9 जिलों की 60 सीटों पर है मतदान
चौथे चरण में 60 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें  मलिहाबाद (सुरक्षित), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंटोनमेंट, मोहनलालगंज (सुरक्षित), बांगरमऊ, सफीपुर (सुरक्षित), मोहान (सुरक्षित), उन्नाव, भगवंतनगर,  भगवंतनगर, पुरवा, बछरांवा (सुरक्षित), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सुरक्षित), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा (सुरक्षित), पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सुरक्षित), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (सुरक्षित), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सुरक्षित), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सुरक्षित), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सुरक्षित),  गोपामऊ (सुरक्षित), सांडी (सुरक्षित), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सुरक्षित), संडीला सीट शामिल है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, SP में हो सकते हैं शामिल

चौथे चरण की 59 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी