यूपी चुनाव: अयोध्या से सपा प्रत्याशी अभय सिंह हुए गिरफ्तार, देर रात हुए बवाल के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Published : Feb 19, 2022, 09:28 AM IST
यूपी चुनाव: अयोध्या से सपा प्रत्याशी अभय सिंह हुए गिरफ्तार, देर रात हुए बवाल के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

सार

 गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के समर्थक व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों में बवाल के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। घटना को लेकर हो रही पुलिस जांच के बाद सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। महाराजगंज पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को उनके आवास पहुंचकर उन्हें कस्टडी में ले लिया।

अयोध्या: गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के समर्थक व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों में बवाल के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। घटना को लेकर हो रही पुलिस जांच के बाद सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। महाराजगंज पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को उनके आवास पहुंचकर उन्हें कस्टडी में ले लिया। आपको बता दें कि देर रात नेव कबीरपुर चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने सपा समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया था। इसके साथ ही सपा के समर्थकों ने महाराजगंज थाने में भी पथराव किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ।

अभय सिंह ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप
सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव का आरोप है कि दोनों उम्मीदवारों के साथ पुलिस बल की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा की मांग उन्होंने प्रशासन से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर, अभय सिंह का आरोप है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। उनके गार्ड को पत्थर मारा गया और उन पर सामने से फायरिंग की गई, लेकिन वे बच गए। उनका आरोप है कि खब्बू तिवारी जेल से सब कुछ करवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन है।

एस मामले में  भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विशाल सिंह का आरोप है कि उनके समर्थकों पर सपा के समर्थकों ने हमला कर 4 गाड़ियों को तोड़ डाला है। इसके पहले भी दो स्थानों पर दोनों बाहुबलियों के समर्थकों के बीच बीकापुर कोतवाली में भिड़ंत हुई, जिसमें अभय सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का आरोप है कि उनकी आधा दर्जन गाड़ियों को बुरी तरीके से तोड़ा गया है। घटना की जानकारी के लिए एसएसपी को बार-बार फोन पर संपर्क किया गया पर फोन नहीं उठा।

UP Assembly Election: राम की नगरी Ayodhya में आमने-सामने दो बाहुबली प्रत्याशी, फायरिंग, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त