AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जारी की सातवीं लिस्ट, 12 प्रत्याशियों को मिली जगह

Published : Jan 28, 2022, 05:18 PM ISTUpdated : Jan 28, 2022, 05:20 PM IST
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जारी की सातवीं लिस्ट, 12 प्रत्याशियों को मिली जगह

सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उम्मीदवारों की अपनी अगली लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस सातवीं लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में भी पार्टी ने हिंदू उम्मीदवारों को टिकट दिया है।  

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले, दसरे चरण के नामांकन चल रहे तो वहीं तीसरे चरण का नामांकन शुरू होने वाला है। बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ ही छोटे दल भी लगातार प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन ने प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 लोगों को जगह मिली है।

AIMIM की नई लिस्ट के साथ ही अब तक 53 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा चुका है। सातवीं लिस्ट में वसीम वाकर को लखनऊ की लखनऊ पूर्व सीट, मोहम्मद आदिल को अमरोहा की नवगांव सादात सीट, सलमान सिद्दीकी को लखनऊ की सेंट्रल, गीता रानी को अमरोहा की धनौरा, मुनीर बेग बिजनौर से, याशिर अराफत तुर्क को बिजनौर की चांदपुर सीट, अख्तर वासिम को कुशीनगर की कद्दा, शाफी अहमद  को कुशीनगर सीट से, मोहिउद्दीन को कानपुर नगर की कानपुर कैंट, सुनील कुमार को कन्नौज, हफीजअतौर रहमन को हरदोई और रविशंकर जायसवाल को भदोही से टिकट दिया गया है। ओवैसी द्वारा जारी इस लिस्ट में भी एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। 

इससे पहले छठी लिस्ट में मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट से रईस मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा मुरादाबाद ग्रामीण से मोहिद फरघानी, मुरादाबाद शहर से वाकी रसीद, हसनपुर अमरोहा से मौलाना एहतेशाम राजा हाशमी, शाहजहांपुर से नौशाद कुरैशी, फिरोजाबाद से आसिफ इकबाल, कानपुर के आर्यनगर से दिलदार गाजी और कानपुर नगर की सीसामाऊ सीट से अलाउद्दीन सीसामाऊ को उम्मीवार बनाया गया है। तो वहीं पांचवी लिस्ट में बिजनौर के नगीना सुरक्षित सीट से ललिता कुमारी, मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद जमा, संभल से मुशीर तरीन, शकील अशरफी को संभल असमोली, देवबंद से मौलाना उमर मदनी और बरहापुर बिजनौर से मोइनुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर