यूपी चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख ने BJP पर साधा निशाना, बोले- 'मतपत्रों पर नहीं, गोलियों पर करते भरोसा'

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि वे गोडसे के वंशज हैं, वे उसी मानसिकता वाले लोग हैं, जिन्होंने गांधी की हत्या की थी, वे वही हैं जो अंबेडकर के संविधान का अनादर करना चाहते हैं। 

संभल: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज कल यानी 10 फरवरी को पहले चरण मतदान से होने जा रहा है। लेकिन अभी भी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है कि ये सभी कहते हैं यूपी में अपराध खत्म हो गया है, माफिया और अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए हैं। तो ये बताएं कि मेरी कार पर फिर गोली किसने चलाई।

यूपी के संभल में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि वे गोडसे के वंशज हैं, वे उसी मानसिकता वाले लोग हैं, जिन्होंने गांधी की हत्या की थी, वे वही हैं जो अंबेडकर के संविधान का अनादर करना चाहते हैं। वे कानून के शासन पर नहीं बल्कि बंदूक के शासन पर भरोसा करते हैं। वे मतपत्रों पर नहीं बल्कि गोलियों पर भरोसा करते हैं।

Latest Videos

बता दें कि कुछ दिनों पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला हुआ था। इसके बाद ओवैसी को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है। अब ओवैसी ने अपनी कार पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा है कि यूपी के सीएम का कहना है कि उन्होंने सभी अपराध समाप्त कर दिए हैं, अब हर कोई इसे करने से डरता है, अपराधी और माफिया भाग गए हैं। फिर वो ये बताएं कि वो लोग कौन थे जिन्होंने मुझ पर गोलियां चलाईं? गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि अब माफिया जेल जाएगा। फिर गोलियां चलाने वाले कौन थे?

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: BJP छोड़ने के बाद सुरेन्द्र सिंह ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- भाजपा को हराऊंगा

Special Story: पहली बार यूपी चुनाव में दूर अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता ने नामांकन नहीं करके छोड़ा मैदान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh