यूपी चुनाव: AIMIM प्रमुख ओवैसी का हमले के बाद बयान- 'ना डरने वाला हूं, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूं'

असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों को संदेश देने की कोशिश की वो इस घटना से डरने वाले नही हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ। मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा। अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे।'

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 5:43 AM IST / Updated: Feb 04 2022, 11:24 AM IST

लखनऊ: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरूवार की शाम को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हमला हुआ था। वो चुनाव प्रचार के लिए मेरठ गए थे। वहां पर पहुंचकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर भी पलटवार किया था। यह घटना दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर हुई थी। जिसकी जानकारी खुद ओवैसी ने ट्वीट कर दी थी। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे कैमरे में कैद हो गई है। इस जानलेवा हमले को AIMIM प्रमुख ने साजिश बताते हुए बताते हुए अपने विरोधियों को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वह इस हादसे से न तो डरने वाले और न ही सिक्योरिटी लेने वाले है। उनका कहना है कि इस हादसे के बाद रुकेंगे नहीं बल्कि यूपी चुनाव प्रचार जारी रखेंगें। 

चुनाव प्रचार जारी रखूंगा
असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों को संदेश देने की कोशिश की वो इस घटना से डरने वाले नही हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ। मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा। अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे।' गौरतलब है कि यूपी से दिल्‍ली लौटते वक्‍त हुए इस हमले की जानकारी सबसे पहले खुद ओवैसी ने ट्वीट के जरिए दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।'

हमलावर हुए गिरफ्तार
उन्होंने यह भी कहा कि जब अल्लाह बचाना चाहता है तो कोई कुछ नहीं कर सकता। दिल्ली पहुंचने के बाद ओवैसी ने कहा, "मेरठ और किठौर में मेरा रोड शो था। जब मैं लौट रहा था तो मेरी कार पर गोलियां चलाई गईं। किसी तरह मेरी कार बच निकली। मैंने दो लोगों को देखा। एक ने लाल रंग का हुडी पहना हुआ था जबकि दूसरे ने सफेद जैकेट पहन रखी थी। 2-3 किमी के बाद मेरी कार का टायर पंक्चर हो गया, कार बदलकर मैं वहां से निकला।" घटनास्‍थल की सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर दिख रहे हैं। हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हमलावर दोस्त बताए जा रहे हैं। एक को पुलिस ने घटना के थोड़ी देर बाद पकड़ लिया था। उसकी पहचान सचिन के रूप में हुई है। वह ग्रेटर नोएडा स्थित बादलपुर गांव का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने दूसरे आरोपी को गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान शुभम के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान हमलावरों ने पुलिस को बताया कि वे ओवैसी के हिंदू विरोधी बयान से आहत थे। मेरठ आईजी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। 

ये भी पढ़े-

गिरफ्तार हुए Asaduddin Owaisi पर गोली चलाने वाले, कहा- हिंदू विरोधी बयान से आहत थे

Asaduddin Owaisi ने कहा- मेरे काफिले पर हमला 'सुनियोजित' था, चुनाव आयोग कराए स्वतंत्र जांच

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था