यूपी चुनाव: यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर अखिलेश हुए हमलावर, कहा- BJP कर रही है झूठी तारीफ, सच्चाई है भयावह

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि भूखे, प्यासे, ठंड में तड़पते भयभीत बच्चों का दर्द बच्चेवाले ही समझ सकते हैं। यूक्रेन में फंसे भारतियों को सुरक्षित निकालने के लिए भाजपा सरकार जिस तरह असंवेदनशील और निष्क्रिय है, वो निंदनीय है। यहां चुनाव में भाजपा भारतियों को बचाने की झूठी तारीफ़ कर रही है, वहां सच्चाई भयावह है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के पांच चरणों का मतदान हो चुका है। राज्य में छठें चरण का मतदान 3 मार्च को होना। उससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन समय के साथ-2 पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला पहले से तेज हो गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि भूखे, प्यासे, ठंड में तड़पते भयभीत बच्चों का दर्द बच्चेवाले ही समझ सकते हैं। यूक्रेन में फंसे भारतियों को सुरक्षित निकालने के लिए भाजपा सरकार जिस तरह असंवेदनशील और निष्क्रिय है, वो निंदनीय है। यहां चुनाव में भाजपा भारतियों को बचाने की झूठी तारीफ़ कर रही है, वहां सच्चाई भयावह है।

बढ़ा दे EVM स्ट्रांग रूम की निगरानी
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ाने की अपील की है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं।

कल होगी पोलिंग पार्टियां रवाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए कल यानी 2 मार्च को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। मतदान से एक दिन पहले बुधवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी। सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियों को संबंधित बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा। यूपी के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

'गरीब कल्याण योजना' को लेकर BJP ने जारी किया वीडियो, PM मोदी के लिए बोली महिला- 'उस आदमी ने हमारे चरण तक धोए'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News