पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाने का आरोप लगाते हुए चुटकी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं। भाजपा प.बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है। इसीलिए ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काशी दौरे पर सियासत गर्म हो चुकी है। पार्टी के कोई नेता ममता पर तंज कस रहा तो कोई उनका साथ देकर विपक्ष पर हमला कर रहा है। अखिलेश यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाने का आरोप लगाते हुए चुटकी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं। भाजपा प.बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है। इसीलिए ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है। ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो उप्र भी बुरी तरह हार रहे हैं।
पूर्वांचल में सपा गठबंधन साथ ममता करेंगी रोड शो
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में आई टीएमसी लीडर ममता का वाराणसी दौरा है। यहां पर अखिलेश यादव, जयंत चौधरी के साथ काशी में चुनाव प्रचार प्रसार करेंगी। जिसमें तीनों मिलकर सातवें चरण के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। पूर्वांचल में जमीन मजबूत करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की संयुक्त रैली वाराणसी में रिंग रोड किनारे होगी। ऐढ़े में जनसभा के बाद दोनों नेता शहर उत्तरी, दक्षिणी और कैंट विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी करेंगे।
ममता का काफिला रोकनी की हुई कोशिश
बता दें कि काशी दौरे पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा है। वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का काफिला रोकने की कोशिश की और नारेबाजी की। इस दौरान काले झंडे भी दिखाए गए हैं। दश्वाश्वमेध घाट पहुंचने से पहले गोदौलिया चौराहे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाए गए। इससे पहले, ममता बनर्जी कल दशाश्वमेध घाट की आरती देखने गई। इस दौरान, बीजेपी समर्थकों ने नारेबाजी की। जवाब में ममता समर्थकों ने भी नारे लगाए। दशाश्वमेध घाट में आरती स्थल पर ममता बनर्जी के पहुंचते ही बीजेपी के समर्थक 'मोदी-मोदी' का नारा लगाने लगे। ममता बनर्जी के समर्थक भी ममता दीदी का नारा लगाने लगे। दोनों के समर्थकों के बीच में नारेबाजी हुई।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
UP Chunav 2022: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अभी तक नहीं किया वोट, कार्यालय पर ताला...कहां हैं लल्लू