यूपी चुनाव: अखिलेश ने CM योगी पर किया पलटवार, कहा- गुल्लू के लिए बिस्किट लेकर जाएं, गोरखपुर में इंतजार कर रहा

सपा नेता अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अयोध्या में पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं। मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं। जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं। 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का प्रचार प्रसार खत्म हो चुका। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अयोध्या में रोड शो किया। जिसका समापन फैजाबाद में होना था मगर वह चार किमी ही चले होंगे कि शाम के छह बज गये और उन्हे उदया पब्लिक स्कूल के पास रोड शो खत्म करना पड़ा। बाद में वह हनुमानगढ़ी के लिये रवाना हो गए जहां उन्होने दर्शन पूजन करने के बाद महंत प्रेमदास रामायणी से भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान सपा नेता अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं। मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं। जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं।

अयोध्या के हनुमान गढ़ी में पहुंचकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने कहा हनुमान गढ़ी बहुत दिनों बाद आने का मौका मिला है, साधु-संतों से मिला हूं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में जनता को उस रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे जहां तरक्की और खुशहाली होगी।

रोड शो के समापन बाद की जनसभा
रोड शो के समापन के बाद उन्होंने पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या के कण कण में भगवान राम हैं। यहां की गंगा-जमुनी तहजीब और मिली जुली संस्कृति है। मिलीजुली संस्कृति को बचाने के लिये भारतीय जनता पार्टी का सफाया करना होगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मुझे यहां के संतों से मिलने का मौका मिला है। अयोध्या पवत्रि नगरी और पुण्य की धरती है। सपा सरकार जैसे ही बनेगी नगर निगम का पूरा टैक्स माफ होगा। साथ ही साथ तीन सौ यूनिट बिजली भी फ्री होगी। सर्किल रेट बढ़ाकर किसानों को छह गुना मुआवजा देने का काम सपा सरकार में होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बीएड, टेट पास लोगों को समाहित किया जायेगा। अयोध्या का विकास होगा, लेकिन यहां के व्यापारियों का नुकसान नहीं होने पायेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या धार्मिक नगरी है इसके विकास में कमी नहीं आने देंगे, निरन्तर विकास करते रहेंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार में हर काम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है, वह चाहे यमुना एक्सप्रेस वे रहा हो या अयोध्या में भजन स्थल। अयोध्या में अंडर ग्राउंड बिजली, सीवर लाइन, घाटों सडक़ों आदि का नर्मिाण भी सपा शासनकाल में हुआ है। सपा का हर काम बोलता है। यहां तक कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी पूर्वांचल सरकार की ही देन है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के नाम पर लूट मची है। ऐसी लूट आज तक दुनिया में नहीं देखी। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपना फैसला मान रहे हैं, जबकि कोर्ट के फैसले से मंदिर बन रहा है। अयोध्या श्रीराम की धरती पर सपा जीतने जा रही है। यहां के लोग इतना वोट डालेंगे कि बाबा मुख्यमंत्री की भाप निकल जायेगी। इस मौके पर अयोध्या विधानसभा के प्रत्याशी तेजनारायण पांडेय उर्फ पवन, करतलिया भजनाश्रम महंत रामदास त्यागी, स्वामी दिलीप दास त्यागी, पुजारी हेमन्त दास, पार्षद हाजी असद और महेन्द्र शुक्ला सहित कई संत-धर्माचार्य उपस्थित थे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच